रायगढ़ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के आज 26वें दिन दिनांक 13.02.2021 को यातायात जागरूकता के क्रम में यातायात पुलिस एवं थाना पूंजीपथरा द्वारा संयुक्त रूप से वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र शिविर का आयोजन पूंजीपथरा अन्तर्गत जिंदल ट्रामा सेंटर में आयोजित किया गया था । ट्रामा सेंटर के डॉक्टर्स की टीम द्वारा वाहन चालकों का नेत्र दोष, उच्च रक्तचाप, मधुमेह इत्यादि की नि:शुल्क जांच कर दवाईयां दी गई तथा जिन वाहन चालकों के आंखों को चश्में लगवाने की आवश्यकता थी, उन्हें वाहन चलाते समय चश्में उपयोग करने की सलाह दी गई है । शिविर में का 60 से से अधिक वाहन चालकों द्वारा लाभ लिया गया ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief