बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल का आज शाम 4 बजे रायपुर से बिलासपुर पहुंच रहे हैं ,श्री जायसवाल छत्तीसगढ़ भवन के कमरा नम्बर 4 में ठहरेंगे इस अवसर पर पत्रकारों से भी शाम 5 बजे वार्ता करेंगे,तथा कल दोपहर बाद रायपुर के लिए प्रस्थान कर शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
बिलासपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल संगठन के विस्तार को लेकर सदस्यों से चर्चा करेंगे और कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा। उनके साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक के अध्यक्ष भवानी सिंह भी साथ रहेंगे। उक्ताशय की जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक श्रीवास ने दी।