रायपुर (वायरलेस न्यूज)मंडल टास्क टीम, रेसुब रायपुर एवं जीआरपी रायपुर की संयुक्त कार्यवाही एक मोबाइल चोर गिरफ्तार*
मंडल टास्क टीम द्वारा GRP से समन्वय कर यात्री सामानों की सुरक्षा ,चोरी की रोकथाम एवं संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ अभियान लगातार चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 24.07.2023 को जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक-47/2023 धारा-380 भा.द.वि. के आरोपी के प्राप्त सीडीआर के आधार पर उसके पते एवम करेंट लोकेशन पर समय 11.45 बजे जाकर टीम द्वारा जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से छापामारी कर आरोपी को पकडा गया तथा उसके कब्जे से चोरी हुआ पोको एक्स 3 कंपनी का कीमत 20,000/-रूपये को जप्त किया गया। आरोपी का नाम व पता राकेश कुमार साहू, पिता- श्री शिव प्रसाद साहू, उम्र-24 वर्ष, निवासी- ग्राम खंडसरा, थाना -खंडसरा, जिला बेमेतरा (छ ग) हाल पता – गोवर्धन नगर, भनपुरी, थाना – खमतराई, जिला – रायपुर (छ ग) का रहने वाला बताया तथा मोबाइल को 5-6 माह पूर्व गाडी संख्या 18426 दुर्ग पूरी एक्सप्रेस से यात्री का चढ़ते समय जेब से निकालकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी को जीआरपी थाना रायपुर में लाकर पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक-47/2023 दिनांक-25.02.23 धारा-380 भा.द.वि. में संलग्न कर गिरफ्तार किया गया।