भाटापारा (वायरलेस न्यूज)आज दिनांक 24. 07.23 को पोस्ट प्रभारी श्री आर. एस मिश्रा के कुशल नेतृत्व में सह उप निरीक्षक आर के विश्वकर्मा मातहत आरक्षक सुशील यादव के साथ रेसुब पोस्ट भाटापारा अपराध क्रमांक 3033/22 धारा 154 रेल अधिनियम के फरार वारंटी टिकेश्वर यदु वल्द राधेश्याम यदु, उम्र 22 वर्ष निवासी खमरिया वार्ड नंबर 7 भाटापारा जिला बलौदा बाजार (छ. ग ) को मुखबिर की सूचना के आधार पर उसके निवास स्थल से गिरफ्तार किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु उसे माननीय विशेष रेलवे न्यायालय रायपुर छत्तीसगढ़ के समक्ष पेश किया गया |