*कोपरा जलाशय में पक्षी महोत्सव का संभागायुक्त ने किया उद्धाटन, समापन पर पहुंची संसदीय सचिव रश्मि सिंह*
बिलासपुर, (वायरलेस न्यूज़ 21 फरवरी 21) तखतपुर विकासखंड के ग्राम कोपरा में आज वन विभाग की ओर से आयोजित पक्षी महोत्सव का उद्धाटन संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने किया। कार्यक्रम के समापन में संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ठाकुर पहुंची।
कार्यक्रम में जैव विविधता बोर्ड के सदस्य सचिव अरुण पांडेय, मुख्य वन संरक्षक अनिल सोनी, मुख्य वन संरक्षक श्रीमती संचिता गुप्ता, मुख्य न संरक्षक बिलासपुर नाविद शुजाऊद्दीन, अचानकमार टाइगर रिजर्व के उप संचालक श्री सत्यदेव शर्मा, एवं लगभग 500 स्थानीय ग्रामीण व पक्षी प्रेमी उपस्थित थे। अतिथियों ने विशेष रूप से बनाये गये मचानों में पक्षियों का अवलोकन किया और उत्साहजनक प्रतिक्रिया दी।
इस दौरान फोटोग्रॉफी, चित्रकला तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। अपरान्ह में संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने पक्षी महोत्सव का अवलोकन किया। उन्होंने पक्षियों के प्रति जागरूकता में वृद्धि के लिये ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श किया। विधायक ने फोटोग्रॉफी व रंगोली प्रतियोगिता के सफल प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किया।
बिलासपुर के वन मंडलाधिकारी श्री निशांत ने बताया कि उक्त आयोजन प्लास्टिक मुक्त रखा गया। जगह-जगह कूड़ेदान की व्यवस्था की गई। शाम को कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात् आसपास के स्थल को सफाई कर कचरा मुक्त किया गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.30भिलाई निवासी हामिद हुसैन को फर्जी टी टी बन अवैध वसूली करते जीआरपी ने सारनाथ ट्रेन से पकड़ा
Uncategorized2025.04.302025 में अब तक नागपुर मण्डल अंतर्गत Man Run Over के कुल—89 मामले, जो कि मानव जीवन के लिए गंभीर चिंता का विषय, सघन समझाईश् / जागरुकता अभियान
Uncategorized2025.04.29एनटीपीसी कोरबा और नगर निगम कोरबा के बीच तृतीयक सीवेज जल शोधन संयंत्र की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर
छत्तीसगढ़2025.04.29करोड़ों रुपए गबन के मामले में सी ई, एस ई छ.ग.स्टेट पावर लि. अंबिकापुर एवं ठेकेदार प्रभोजत सिंह भल्ला के विरुद्ध हुआ एफआईआर न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज हुआ अपराध मामला करोड़ों रुपए के घोटाले का