बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) आन लाइन कार्टून स्पर्धा में शहर के कार्टूनिस्ट प्रदीप आर्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

ज्ञात हो कि उक्त स्पर्धा में देश के नामी कार्टूनिस्ट शामिल थे। प्रदीप इससे पूर्व भी लगातार स्पर्धा में 4 बार तीसरे स्थान पर रहे।विषय रहा “महंगाई”। आन लाइन आयोजित इस कार्टून स्पर्धा के मुख्य एडमिन तथा प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट व अन्य सभी कार्टूनिस्ट साथियों ने बधाई दी है।