रायगढ़।(वायरलेस न्यूज़)आज दिनांक 23.02.2021 को थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विवेक पाटले को मिली मुखबिर सूचना पर छाल स्टाफ द्वारा ग्राम बांसाझार को रोड पुल के पास आरोपी सुरेन्द्र कुमार बेहरा पिता रतन प्रसाद बेहरा उम्र 31 वर्ष साकिन बांसाझार थाना छाल रोककर पूछताछ किया गया । आरोपी के पास दो 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकिन में भरी कुल 10 लीटर, कीमती करीबन रू 1000/ जप्त किया गया । आरोपी महुआ शराब को अवैध रूप से बिक्री के लिए लेकर जाना बताया है, आरोपी से शराब जप्त कर थाना छाल में धारा 34(1)(क), 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।