कलेक्टर ने समीक्षा बैठक लेकर डाॅक्टरों को दिए निर्देश

जगदलपुर, 15 सितम्बर 2020 वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने महारानी अस्पताल को पूरे बस्तर संभाग का सबसे पुराने एवं महत्वपूर्ण अस्पताल बताते हुए अस्पताल में कार्यरत डाॅक्टरों को यहां आने वाले मरीजों का उचित इलाज कर इस अस्पताल के प्रति आम लोगों के आस्था और विश्वास को कायम रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि महारानी अस्पताल शुरू से ही बस्तर संभाग में स्वास्थ्य सुविधाओं का महत्वपूर्ण केन्द्र रहा है। यहां पर ज्यादातर समाज के निम्न एवं मध्यम तबके लोग इलाज कराने आते हैं। इसलिए हम सभी कर्तव्य बनाता है कि हम उनका उचित इलाज एवं उन्हें जरूरी सुविधाएँ प्रदान कराएं। कलेक्टर श्री बंसल आज 15 सितम्बर को समीक्षा बैठक लेकर महारानी अस्पताल के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डाॅ. प्रसाद सहित सभी चिकित्सक एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में मरीजों की उचित इलाज एवं जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु फंड की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में डाॅक्टरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी चिकित्सकों को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। कलेक्टर ने बैठक में दिए गए निर्देेषों का पालन नहीं करने वाले तथा लापरवाह डाॅक्टरों एवं अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ते संख्या को देखते हुए आवश्यकता अनुसार शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल के विभिन्न विभागों को कोरोना काल तक के लिए महारानी अस्पताल में शिप्ट किया जाएगा। श्री बंसल ने महारानी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी रोटेषन के आधार पर शासकीय मेडिकल काॅलेज के कोविड अस्पताल में लगाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने महारानी अस्पताल के सभी विभागों के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की। उन्होंने प्रभारी अस्पताल अधीक्षक को समय-समय पर अस्पताल के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की बैठक लेकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने तथा उनका कुषलक्षेम की जानकारी लेने को कहा। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के समय पर वेतन भुगतान करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने डाॅक्टर एवं अधिकारी-कर्मचारियों को पूरे समय अपना मोबाईल चालू रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को सेवा देने के लिए अस्पताल में उपस्थित होने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दो सप्ताह बाद पुनः अस्पताल में समीक्षा बैठक लेने की जानकारी भी दी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief