संवाददाता-बाबा पाठक उमरिया
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के परिक्षेत्र ताला मे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी महोत्सव जाएगा। पर्यटन प्रभारी रीनू गहरवार के द्वारा बताया गया है कि 21 सितंबर से 27 सितंबर तक हाथी महोत्सव मनाया जाएगा। यह महोत्सव एक सप्ताह तक चलेगा।
कैसे मनाया जाता है हाथी महोत्सव
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के अंतर्गत
छोटे बड़े 15 ,हाथी पार्क के अंदर निवासरत है और उनका रहवास अलग अलग कैंपो मे रहता है। लेकिन हाथी महोत्सव के समय समस्त हाथियों को ताला गेट पर लाया जाता है।और उस जगह को शानदार सजाया जाता है। प्रत्येक हाथियों के लिए अलग अलग काउंटर बनाया जाता है और उस बीच हाथियों से कोई काम नही लिया जाता है। और एक सप्ताह तक समस्त हाथियों को सुबह सुबह नहलाया जाता है। और नहलाने के बाद नीम का तेल लगाकर मालिश किया जाता है फिर चंदन टीका लगाकर सजाया जाता है। सजाने के बाद प्रत्येक हाथियों को एक एक कर काउंटर के पास खड़ा किया जाता है। उस प्रत्येक काउंटर में 10 नग गन्ने की डंडी ,10 नग हरा मक्का,15 नग सेव, 36 नग केला, 2 किलो गुड़, 10 नग कच्ची नारियल आदि सामग्री देकर उनको खिलाया जाता है बाद में उन्हें जंगल की तरफ छोड़ दिया जाता है ऐसे प्रत्येक दिन 1 सप्ताह तक हाथी महोत्सव का आयोजन रखा जाता है।
बडे़ धूम धाम से मनाया जाता है हाथी महोत्सव
हाथी महोत्सव के पहले दिन एवं अतिंम दिन बांधवगढ टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक,विसेंट रहीम, उप संचालक,सिद्धार्थ गुप्ता, उप वनमंडल अधिकारी, अनिल शुक्ला, एव समस्त परिक्षेत्र के परिक्षेत्राधिकारी व कर्मचारियों एवं ग्रामीण जनो की उपस्थिति में यह महोत्सव मनाया जाता है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.04रफा-दफा मेरे साथ ..
Uncategorized2025.08.04छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ*
Uncategorized2025.08.04श्रावण के अंतिम सोमवार को केदार द्वीप में विधिवत रूद्राभिषेक पूजन सम्पन्न भूतनाथेश्वर महादेव की आराधना में डूबा हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप
Uncategorized2025.08.04ब्रेकिंग न्यूज: चैतन्य बघेल जेल से ईडी कोर्ट पहुँचे कोर्ट अगली सुनवाई 18 अगस्त को