संवाददाता-बाबा पाठक उमरिया
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के परिक्षेत्र ताला मे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी महोत्सव जाएगा। पर्यटन प्रभारी रीनू गहरवार के द्वारा बताया गया है कि 21 सितंबर से 27 सितंबर तक हाथी महोत्सव मनाया जाएगा। यह महोत्सव एक सप्ताह तक चलेगा।
कैसे मनाया जाता है हाथी महोत्सव
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के अंतर्गत
छोटे बड़े 15 ,हाथी पार्क के अंदर निवासरत है और उनका रहवास अलग अलग कैंपो मे रहता है। लेकिन हाथी महोत्सव के समय समस्त हाथियों को ताला गेट पर लाया जाता है।और उस जगह को शानदार सजाया जाता है। प्रत्येक हाथियों के लिए अलग अलग काउंटर बनाया जाता है और उस बीच हाथियों से कोई काम नही लिया जाता है। और एक सप्ताह तक समस्त हाथियों को सुबह सुबह नहलाया जाता है। और नहलाने के बाद नीम का तेल लगाकर मालिश किया जाता है फिर चंदन टीका लगाकर सजाया जाता है। सजाने के बाद प्रत्येक हाथियों को एक एक कर काउंटर के पास खड़ा किया जाता है। उस प्रत्येक काउंटर में 10 नग गन्ने की डंडी ,10 नग हरा मक्का,15 नग सेव, 36 नग केला, 2 किलो गुड़, 10 नग कच्ची नारियल आदि सामग्री देकर उनको खिलाया जाता है बाद में उन्हें जंगल की तरफ छोड़ दिया जाता है ऐसे प्रत्येक दिन 1 सप्ताह तक हाथी महोत्सव का आयोजन रखा जाता है।
बडे़ धूम धाम से मनाया जाता है हाथी महोत्सव
हाथी महोत्सव के पहले दिन एवं अतिंम दिन बांधवगढ टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक,विसेंट रहीम, उप संचालक,सिद्धार्थ गुप्ता, उप वनमंडल अधिकारी, अनिल शुक्ला, एव समस्त परिक्षेत्र के परिक्षेत्राधिकारी व कर्मचारियों एवं ग्रामीण जनो की उपस्थिति में यह महोत्सव मनाया जाता है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया
- Uncategorized2024.11.20अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन का सुशील रामदास प्रदेश उपाध्यक्ष व राजेश अग्रवाल को बनाया गया रायगढ़ का जिला अध्यक्ष
- Uncategorized2024.11.20अमर अग्रवाल के आतिथ्य में सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन
- Uncategorized2024.11.20दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन को मिला “ईट राईट स्टेशन” (Eat Right Station) का खिताब