बिलासपुर।(अमित मिश्रा संपादक वायरलेस न्यूज) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने टीएस सिंहदेव की तारीफ की। पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने सार्वजानिक मंच से कहा कि दिल्ली अन्याय नहीं करती है।

उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली से कितनी भी कोशिश करूं लेकिन यहां कि कांग्रेस सरकार उसे फेल करने में लगी रहती है। केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपए दिए हैं। पैसे की कोई कमी नहीं रखी है। ये बात मैं नहीं कह रहा हूं यहां के उपमुख्यमंत्री जी ने सार्वजानिक सभा से कही थी।
ऐसा उमंग और उत्साह कल्पना के परे हैं, इस ऊर्जा को परिवर्तन में लगाना है


बिलासपुर का अभिमान है ,छत्तीसगढ़ का ऐलान है छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है, कांग्रेस सरकार के अत्याचारों संयुक्त राष्ट्र जनता कह रही है अउ नही साहिबो बदल कर रहबो.


छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा में बहुत कमाल किया है
छत्तीसगढ़ अखंड भ्रष्टाचार डूबा है.
छत्तीसगढ़ में भ्रष्ट कांग्रेस को हटाने के लिए आप लोग पूरी तरह तैयार रहे
भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लोगों के समर्थ को जाना


अटल जी ने छत्तीसगढ़ के आकांक्षाओं का छत्तीसगढ़ बनाया
छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा केंद्र में हो या राज्य में पूरी तरह समर्पित रही है
आज मैं गारंटी देने के लिए आया हूं कि आपका हर सपने को साकार करने के लिए मोदी कोई कसर बाकी नहीं छोड़े। कोरोना काल में देश लोगों को भूख से बचने के लिए गरीब कल्याण योजना शुरू की, यह योजना आज भी जारी है लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गरीब के पेट में जाने वाला अन्न घोटाले का माध्यम बन गया। हर छत्तीसगढ़ का लाभ लेने वालों को कांग्रेस सरकार से पूछना है बताओ हमारे हक का राशन कहां है?
घोटालेबाजों को दोबारा मौका मिला तो छत्तीसगढ़ में इनका कोई रोक नहीं पाएगा, छत्तीसगढ़ में अनेकों छोटे बच्चे कुपोषण से खत्म हो गए यह अत्यंत पीड़ा दायक है किसी सरकार के लिए यह सबसे बढ़ी असफलता है। इसे छुपा कर रखा गया है। कांग्रेस सरकार को अपने बच्चों से प्यार है आपके बच्चों से नहीं!!
केंद्र की भाजपा सरकार का प्रयास है खनिज संपदा का एक हिस्सा यही के विकास में लगे इसके लिए भाजपा सरकार ने डीएमएफ बनाया,नियम किए। डॉ रमन सिंह ने नियम तय करते समय जिलों को मिलने वाले लाभ के बारे में बात की थी, कांग्रेस की सरकार ने इन पैसों में भी घोटाला कर मारा। कांग्रेस की सरकार में शराब में घोटाला करके क्या कुछ नहीं कमाया। यह लोग तो ऐसे हैं कि गोबर को भी नहीं छोड़ा। साथियों कांग्रेस ने गौ माता के नाम पर घोटाला किया। युवाओं को धोखा देने का काम यहां किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ पीएससी का घोटाला कांग्रेस की सरकार का युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है, जिनकी नौकरी लगी वे भी परेशान और जिनको बाहर किया वह भी अनिश्चित हैं, जो भी दोषी हैं भाजपा की सरकार बनने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के धान किसानों को भी हमेशा धोखा दिया है झूठ बोला है, याद रखो मैं बहुत जिम्मेदारी से बोल रहा हूं यहां के किसानों दाना दाना मोदी सरकार खरीदति है। धान खरीदने के लिए मोदी सरकार ने 1 लाख करोड रुपए से ज्यादा दिए हैं। यहां के धान किसानों को पैसे केंद्र की भाजपा सरकार देती है यह बात आपको किसानों से जोर से बोलना चाहिए सच्चाई लोगों तक पहुंचने चाहिए झूठों को बेनकाब करना चाहिए मैं फिर आपको विश्वास दिलाता हूं भाजपा धान किसानों के लिए समर्पित है, पीएम किसान सम्मान निधि योजना से बिना बिचौलिया के सीधे पैसा किसानों के खाते में जा रहा है। मोदी ₹1 भेजते हैं तो पैसे पूरे पहुंचते हैं 15% नहीं। पीएम किसान निधि के तहत छत्तीसगढ़ के हर हितग्राही के खाते में हजारो रुपए तक पहुंचे हैं।
युद्ध और महामारी में खाद का दाम बढ़ गया है यूरिया दुनिया के देशों में ₹3000 में मिल रही है भारत में से ₹300 में उपलब्ध करा रहे हैं। इसके लिए भारत सरकार भारत के किसानों के लिए हजारों करोड़ों रुपए की सब्सिडी दे रही है। गरीबों का जीवन आसान बने उनका जीवन स्तर सुधारे, आपके सपनों पूरे होंगे तो मेरा संतोष पूरा होगा मेरा जीवन धन्य हुआ मेरे देश के गरीबों का कल्याण ही मेरा जीवन है। सौभाग्य योजना से मुक्त बिजली कनेक्शन दिया, घर रोशन हुए। उज्ज्वला योजना ने बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाई, गैस सिलेंडरों को ₹400 सस्ता भी कर दिया गया है-पीएम मोदी
नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब सच्चाई बन चुका है, लेकिन भाइयों बहनों मोदी ने जो गारंटी दिए हैं वह पूरी करेगा पर बहनों को सतर्क रहना पड़ेगा बहुत मुश्किल से यह पड़ाव हमने पर किया है। घमंडिया साथियों की नींद हराम हो गई है, वह नए-नए खेल-खेल रहे हैं। माता और बहनों की बड़ी हुई जागरूकता से घमंडियां डर गए थे इसीलिए उन्होंने समर्थन किया, अब बहनों में फूट डालना चाहते हैं पिछले छत्तीसगढ़ के माता और बहनों को कहना चाहता हूं आने वाले हजारों साल तक हर परिवार के लिए नई शक्ति देने वाला काम हुआ है आपकी बेटी का भविष्य उज्जवल बनाने का काम हुआ है कृपया झूठ बोलने वालों के चक्कर में ना फंस जाए इसलिए एकता और आशीर्वाद जरूरी है ताकि आपके सपने मोदी पूरा कर सके
मोदी ने बहनों को 4 साल में 10 करोड़ घरों में पाइप से शुद्ध पानी जल पहुंचने का काम किया। छत्तीसगढ़ में लोगों को शुद्ध पानी पिलाने का काम भी तेजी से नहीं हुआ। यहां की सरकार यह सोचती है कि माता और बहनों को शुद्ध पानी मिलेगा तो वे मोदी मोदी करने लगेगी इसलिए वे इस काम को लटका कर रखे हैं।
मोदी से कांग्रेस के लोगों को तकलीफ है पिछड़े समाज से आया हुआ कैसे प्रधानमंत्री बन गया? वह मोदी के बहाने पूरे पिछड़े समाज के लोगों को गाली देने से नहीं चूकते और सोचते हैं कि हम इन लोगों को गाली देते रहेंगे कुछ नहीं होगा? पिछड़े वर्गों से दलित वर्गों से कांग्रेस के लोग नफरत करते हैं? हमने श्री रामनाथ कोविंद जी को राष्ट्रपति बनाया आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति बनाया लेकिन कांग्रेस के लोगों को यह पसंद नहीं?
कांग्रेस की सरकार को मोदी और मोदी की योजनाएं पसंद नहीं। आवास योजना में देश में गरीब परिवार (4 करोड़) लोगों को दिए गए। रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तब आवास देने का काम तेजी से शुरू हुआ था। भाजपा की सरकार बनने के बाद कैबिनेट का पहला फैसला गरीबों के पक्के घर जो भी बाकी है सारे के सारे तेज गति से पूरे करके हर गरीब परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा
कांग्रेस सतनामी समाज को कैसे छल कर रही है यह गुरु बाल दास छत्तीसगढ़ में उठाते रहे है, विशेष परिवार के दरबार में हाजिरी लगाने वाला ही कांग्रेस में बढ़ पाता है।
13000 करोड रुपए की योजना विश्वकर्मा परिवारों के लोगों का जीवन करने के लिए हमने हाल में ही शुरू की है। कुम्हार लोहार सोनार फूलों की माला बनाने वाले कपड़े धोने वाले परिवार बाल काटने वाले खिलौने बनाने वाले राजमिस्त्री ऐसे तमाम कारीगर परिवारों को हजारों करोड़ों की विश्वकर्म योजना से लाभ मिलेगा। आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए भी सस्ता ऋण मिलेगा, प्रशिक्षण भी दिया जाएगा … लेकिन विश्वकर्मा भाइयों से कोई बैंक गारंटी नहीं मांगेगा क्योंकि आपकी गारंटी मोदी ने पहले से लेकर रखी है
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कुशासन को हटाने के लिए तैयार, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है हर बूथ को जीतना है। हमारा एक ही नेता है कमल हमारा एक ही लक्ष्य है, कमल को जीताना, हर बूथ में कमल खिलाना होगा