जगदलपुर (अरूण पाढ़ी 02 अक्टूबर 2023 वायरलेस न्यूज/)
आज जगदलपुर के ऐतिहासिक मैदान लालबाग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने एक प्रेसवार्ता के दौरान भूपेश सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला, कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व दीपक बैज पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का परिवर्तन माहौल देखकर कांग्रेस पार्टी डरी सहमी हुई है,मोदी के कार्यक्रम को रोकने के लिए कांग्रेस सरकार लोगो को रोकने का काम कर रही है,जबकि मोदी के आगमन को लेकर बस्तरवाशी काफी उत्साहित नजर आ रहे है,दुसरी तरफ कांग्रेस सरकार बस्तर बंद का आव्हान कर रही है, जब भी देश के हित में बड़ा काम होता है कांग्रेस के पेट में दर्द शुरू हो जाता है,पांच साल में बस्तर को लूटने वाले लोग लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोग भूपेश बघेल व दीपक बैज सरकार के तानाशाही पर उतर आए हैं, भाजपा के परिवर्तन यात्रा सफलता से राहुल गांधी,दीपक बैज परेशान है,लोगो का सामना नहीं कर पा रहे हैं, कांगेस पार्टी डरी व सहमी हुई है,बस्तर में प्रधानमंत्री मोदी जी के आगमन को लेकर पूरे संभाग से उन्हें देखने सुनने को लालाहित है,कल का दिन जगदलपुर के लिए ऐतिहासिक होगा,भाजपा का एक एक कार्यकर्ता पूरे ताकत से जुटे है,संकल्प रैली को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है,भूपेश व दीपक बैज की पूर्णकृत तानाशाही ,लोकतंत्र के विपरीत व्यवहार जनता उसका माकूल जवाब देगी,लालबाग के ऐतिहासिक मैदान में नरेंद्र मोदी जी कि सभा महा परिवर्तन का शंखनाद होगा, कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू होगी और भाजपा सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होगा,कांग्रेस पार्टी की खड़ी दीवार को तोड़कर भाजपा को चाहने वाले लोग रास्ता निकालकर बड़ी तादाद में इस मैदान में आएंगे,मोदी की सभा के जरिए कांग्रेस सरकार की ताबूत में आखरी कील ठोकी जाएगी ।