रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) ।एनटीपीसी लारा के मुख्य द्वार पर विगत कई माह से जारी धरना आज आम सहमति से समाप्त हो गया एवं टेंट स्वेच्छापूर्वक हटाया जा चुका है। श्री आलोइस तोपनो, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) की अगुवाई में लगातार कई दौर की बातचीत के पश्चात अंततः आम सहमति बन पाई।

श्री तोपनो ने कहा कि एनटीपीसी लारा द्वारा पीएपी हेतु विशेष नियुक्ति के लिये विज्ञापन जारी किया जा चुका है। प्राप्त बायोडाटा कि स्क्रूटनी प्रक्रिया जारी है। आपको इस समय अपने कॅरियर पर ध्यान केन्द्रित करते हुये परीक्षा कि तैयारी में जुट जाना चाहिये।

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि प्रबंधन ने पीएपी प्रतिनिधिगण से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपना पक्ष स्पष्ट किया एवं एनटीपीसी स्तर पर जारी प्रयासों से अवगत कराया, जिससे बातचीत का माहौल बना। अंततः सौहार्दपूर्ण माहौल में चर्चा अपनी परिणति तक पहुची।

एनटीपीसी प्रबंधन की तरफ से श्री तोपनो के साथ श्री सनी सेठ, श्री ललित सोनी, श्री अरुण कुमार मिश्रा एवं सुश्री हिमानी शर्मा बातचीत में सम्मिलित हुये एवं उन्हें पीएपी प्रतिनिधिगण की तरफ से पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। श्री तोपनो ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं एनटीपीसी लारा द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित किये जाने का आश्वासन दिया।