MLA को टिकट नहीं….तो होगा इस्तीफा ! :
रायपुर न्यूज, (वायरलेस न्यूज 15 अक्टूबर 2023)
कांग्रेस पार्टी ने आज अपने 30 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है । लिस्ट में कांग्रेस के 8 मौजूदा विधायकों के टिकट को काट दिया गया है । कांग्रेस की अगली सूची में और कई विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है, ऐसे में कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में हैं कि पार्टी टिकट किसको देगी और किस विधायक का टिकट काटेगी ?
बिलाईगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता काफी असमंजस की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं क्योंकि खबर आ रही है कि कांग्रेस पार्टी इस बार मौजूदा विधायक चंद्रदेव राय को टिकट नहीं देने वाली है । ऐसे में बिलाईगढ़ के कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी मायूस और नाराज नजर आ रहे हैं । कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस विधायक ने इतना अच्छा कार्य कराया है आखिर पार्टी उनका टिकट क्यों काटना चाहती है । नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी अगर उन्हें टिकट नहीं देती, तो पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं ।
नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में बिलाईगढ़ विधानसभा के तीनों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सरसींवा, बिलाईगढ़ व सोनाखान सहित युवा कांग्रेस अध्यक्ष, NSUI अध्यक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्ष, किसान कांग्रेस अध्यक्ष, सेक्टर, जोन व बुथ के पदाधिकारी गण,नगर पंचायत अध्यक्ष गण, जनपद पंचायत अध्यक्ष गण, पार्षद गण, जिला पंचायत गण, सरपंच गण विधानसभा के निर्वाचित जन प्रतिनिधि गण सहित सभी सोसायटी अध्यक्ष गण, मंडी अध्यक्ष सहित विधानसभा के 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता नाराज होकर एक साथ सामूहिक इस्तीफ़ा देने की बार कह रहे हैं ।
ब्लॉक अध्यक्ष सरसींवा, बिलाईगढ़ व सोनाखान ने कार्यकर्ताओं व लोगों को अभी इंतज़ार करने की बात कही है । ब्लॉक अध्यक्षों का कहना है कि अभी भी आला हाई कमान पर पूरा भरोसा है कि हमारे बिलाईगढ़ के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल रखकर ही हाई कमान निर्णय लेगी ।
पढ़ें आज हरे ‘हरेली’ तिहार : CM भूपेश बघेल आज पाटन से करेंगे गोमूत्र खरीदी की शुरुआत, स्वसहायता समूहों और सहकारी समितियों को मिलेगा बोनस का पैसा, महतारी न्याय रथ यात्रा की होगी शुरुआत
ब्लॉक अध्यक्षों ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बिलाईगढ़ रेड ज़ोन में था तथा यह सीट BSP के हाथों से छिनकर यहाँ कांग्रेस विजयी हुई । यही नहीं 2019 की लोकसभा चुनाव में पुरे प्रदेश में मोदी लहर थी परंतु बिलाईगढ़ में भाजपा को मात देकर से 7000हज़ार वोटों से विधायक ने लीड दिलाई थी । वही विधायक चंद्रदेव राय के नेतृत्व में 25 साल बाद दोनों जनपद पंचायत बिलाईगढ़ व कसडोल जीते साथ ही 20 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद तीनों नगर पंचायत जीते, 10 साल बाद जिला पंचायत बलौदाबाजार में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनाने में सफलता मिली तथा बिलाईगढ़ में आज 70-80% सरपंच गण कांग्रेस के पक्ष में है ।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिलाईगढ़ के बसपा के खाते में जाते हुए सीट को आज कांग्रेस मय बनाने वाले विधायक की टिकट काटना निश्चित ही षड्यंत्र लगता है ।
कार्यकर्ताओं ने आला हाई कमान अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रभारी कुमारी सेलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अध्यक्ष दीपक बैज, उप मुख्यमंत्री टी एस बाबा, विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित सभी नेताओं से आग्रह किया है कि वे बिलाईगढ़ के सभी कार्यक़र्तायों की भावनाओं को ध्यान में रखकर चंद्रदेव राय को ही टिकट देवें ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


