● *रायगढ़ पुलिस की ओर से खरसिया टी.आई किये खूंटी पुलिस का आभार व्यक्त, बालक शिवांश के परिजनों ने किया खूंटी पुलिस का सम्मान*….

रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़)।थाना खरसिया के बहुचर्चित शिवांश अपहरण मामले में थाना खरसिया में दर्ज अप.क्र. 104/2021 धारा 364-ए, 368, 120(B), 34 IPC , 25 Arms Act + 201 भादंवि की विवेचना हेतु विवेचना अधिकारी थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू अपने स्टाफ के साथ खूंटी (झारखंड) रवाना हुये थे जिनके साथ बालक शिवांश के दादाजी श्री रमेश अग्रवाल एवं परिजनों भी साथ थे । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह के सुपरविजन पर अपराध की हर पहलुओं पर बारीकी से जांच/विवेचना की जा रही है । थाना प्रभारी खरसिया अपहरण के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी पर आरोपियों के विरूद्ध साक्ष्य पुख्ता करने आज आरोपियों के भागने के मार्ग में पड़ने वाले *बृजराजनगर एवं सुंदरगढ़ टोल प्लाजा* के सीसीटीवी फुटेज निकाले गए है जिसमें घटना दिनांक को आरोपियों के टोल प्लाजा से गुजरने का फुटेज है , इसके अलावा नाकेबंदी में लगे खूंटी पुलिस स्टाफ का पृथक से बयान दर्ज कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किया गया है ।

घटना दिनांक को रेंज आई.जी. श्री आर.एल. डांगी एवं एसपी श्री संतोष सिंह द्वारा बालक की रेस्क्यू में लगी टीम को दिशा निर्देशित किया जा रहा था, आरोपियों के रांची, झारखंड की ओर भागने की जानकारी पर एसपी रायगढ़ द्वारा आरोपियों की घेराबंदी के लिये झारखंड पुलिस से तालमेल बिठाकर जानकारी शेयर किया गया जिससे खूंटी पुलिस की नाकेबंदी में शीघ्र आरोपियों को पकड़ा गया । खरसिया पुलिस के साथ खूंटी पहुंचे शिवांश के परिजनों द्वारा खूंटी थाने में नाकेबंदी में लगे स्टाफ का शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया । रायगढ़ पुलिस की ओर से थाना प्रभारी खरसिया द्वारा खूंटी एसपी श्री आशुतोष शेखर, हेड क्वार्टर डी.एस.पी. श्री जयदीप लकड़ा एवं उपस्थित खूंटी स्टाफ का आाभर व्यक्त किया गया है । विदित हो कि इस बड़ी सफलता पर पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी सहित रेंज, आईजी श्री आर.एल. डांगी एवं एसपी रायगढ़ द्वारा रायगढ़ पुलिस की सफलता पर झारखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया था । खरसिया पुलिस शीघ्र ही अपराध का चालान न्यायालय पेश करेगी ।