● *आरोपियों से 16 लीटर अंग्रेजी शराब व स्कूटी जप्त*…..

● *ढाबा में शराब बेचने की सूचना पर #घरघोड़ा पुलिस ने की कार्यवाही, आरोपियों के बताये स्थानों पर दी जा रही है दबिश*…..

● *#डोंगरीपाली पुलिस की कार्यवाही में 14‍ लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार*…..

रायगढ़(वायरलेस न्यूज़) । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब के विरूद्ध आज घरघोड़ा पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है । घरघोड़ा टी.आई. अमित सिंह को आज दिनांक 27.02.2021 को मुखबीर से सूचना मिला कि शराब भट्टी पर कार्य करने वाले कुछ व्यक्ति शराब की अवैध रूप से आसपास बिक्री करते हैं जो आज भी दो लड़के बहिरकेला तरफ से एक स्कूटी वाहन में अवैध रूप से शराब परिवहन करने ले जा रहे है, सूचना पर हमराह स्टाफ के *बहिरकेला कुरकुट नदी पुल* में नाकाबंदी कर *एक सफेद रंग के स्कूटी वाहन क्र. सीजी-13-ए.एफ.-8163* को रोककर पूछताछ करने पर वे दोनों अपना नाम परमानंद पैंकरा पिता कमलसाय पैंकरा उम्र 24 वर्ष सा. केशला थाना लैलूंगा हा.मु. गोहरीडीपा घरघोड़ा तथा राजेन्द्र कुमार लहरे पिता तोषराम लहरे उम्र 25 वर्ष सा. वार्ड 04 घरघोड़ा का होना बताये, पूछताछ में दोनों घरघोड़ा शासकीय शराब भट्ठी में काम करना बताये हैं । आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन की जा रही *कुल 90 पाव अंग्रेजी गोवा शराब कुल 16.200 लीटर कीमती 16,800 रू. एवं एक स्कूटी वाहन* को जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में अपराध क्र. 45/2021 धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के कार्यवाही कर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । घरघोड़ा टी.आई. द्वारा आरोपियों से मिली जानकारी पर अन्य स्थानों पर छापेमारी जा रही है ।

अवैध शराब पर कार्यवाही के क्रम में आज थाना प्रभारी डोंगरीपाली द्वारा आरोपी हेम कुमार पटेल पिता शौकलाल पटेल उम्र 57 वर्ष सकिन अकबरटोला थाना डोंगरीपाली के कब्जे से *14 लीटर महुआ शराब* की जप्ती की गई है । आरोपी को अवैध बिक्री के लिये शराब परिवहन करते पकड़ा गया, आरोपी पर थाना डोंगरीपाली में अप क्रमांक 10/21 धारा 34(2),59 क आब. अधि. के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief