निर्दलीय प्रत्याशी शंकर अग्रवाल की भाजपा मंत्री ने की शिकायत

रायगढ़ :- भाजपा मंत्री विलिस गुप्ता ने आज निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में निर्दलीय प्रत्याशी ऑटो रिक्शा में चुनाव लड़ रहे शंकर लाल अग्रवाल के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।शिकायती पत्र में भाजपा मंत्री ने कहा शंकर लाल अग्रवाल रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक प्रचार करने वाली मंडली के जरिए अपना चुनावी प्रचार कर रहे है।हमारे इष्ट देव महाप्रभु जगन्नाथ आराधना के लिए कीर्तन मंडली भजनों के जरिए धार्मिक आस्था का प्रचार करती है।शंकर लाल अग्रवाल कीर्तन मंडलियों के जरिए अपना चुनावी प्रचार करवा रहे है जिससे हमारी धार्मिक आस्था को चोट पहुंच रही है।निकटवर्ती उड़ीसा राज्य की वजह से छग में स्थित हमारा क्षेत्र भी उड़िया संस्कृति बाहुल्य है। इसका लाभ उठाते हुए भजन मंडली की आड़ मे शंकर लाल अग्रवाल के जरिए रायगढ़ विधानसभा में जगह-जगह धार्मिक आयोजन करवाने के नाम पर वोट मांगने का काम धडल्ले से किया जा रहा है। भाजपा नेता ने इसे आदर्श आचार संहिता के कंडीका तीन के तहत चुनाव आचार संहिता का उलंघन बताते हुए विधि सम्मत कार्यवाही की मांग की है