बिलासपुर (अमित मिश्रा संपादक वायरलेस न्यूज़) । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में सहज भागीदारी के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। भाजपा ने कहा कि स्वतःस्फूर्त मतदान का प्रतिशत स्पष्ट संकेत है कि राज्य में परिवर्तन की एक मजबूत लहर चल रही है और खराब शासन और कांग्रेस की रणनीति से तंग आकर मतदाता कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर करने के संकल्प के साथ बड़ी संख्या में चुनाव में जा रहे हैं।