बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) तोरवा धानमंडी स्थित सत्य सांई बाबा मंदिर परिसर में श्री सत्य साई बाबा जी की 98 वीं जन्मदिन उनके 500 अनुवाइयों की उपस्थिति में उद्योगपति श्री एस एन स्वामी की मुख्य आतिथ्य में बहुत ही गर्मजोशी से मनाया गया ,इस अवसर पर इनके हाथों से केक भी काटा गया।
इसके पूर्व तोरवा, खमतराई हेमू नगर के बाल विकास के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें छत्तीसगढी सुवा नृत्य और देवी भजन पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनों ने खूब तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया।
श्री सत्य सांई बाबा जी की 98 वीं जन्मदिन पर विशेष तौर पर रेलवे अधिकारी श्री ए वी एस नेहरू, शिक्षाविद डा. अरूण पटनायक, जोनल हेड श्री रामाराव, श्री बी के राजू, डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट श्री बलराम देवांगन, , कन्वेयर श्रीमती हेमलता, वरिष्ठ पत्रकार श्री अमित मिश्रा, ईआईसीएस ग्रुप आफ कपनीस श्रीमती दीपमाला, श्रीमती विजया लक्ष्मी, सेवा प्रभारी श्रीमती यशोदा, श्रीमती पदमा, श्रीमती जया , श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती चटर्जी, श्रीमती जीतपुरे,श्रीमती अंशिका, श्रीमती शर्मिला मिश्रा, हाईकोर्ट पैनल लायर श्रीमती अक्षरा अमित, श्रीमती अंशिका, श्रीमती माधवी, श्रीमती कल्याण, एम आरपी राव, , पुर्व पार्षद श्री नरेश नायडू, और बाल विकास के विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में सांई श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief