जशपुर नगर(वायरलेस न्यूज़)
आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग की पहल पर जिले में शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन के लिए जिले के सभी शासकीय ,अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त हाई स्कूल , हायर सेकंडेरी विद्यालयों में विद्यार्थियो की विशेष ऑफलाइन मार्गदर्शन कक्षाएं आयोजित की जा रही है,जिसमें जिले के विशेषज्ञों की टीम द्वारा कक्षा 10. वी एवं 12. वी में अध्यनरत स्टूडेंटस से चर्चा कर उनके सवालों की समीक्षा एवं शंकाओं का समाधान किया जा रहा है एवं भौतिकी ,रसायन शास्त्र, गणित अंग्रेजी ,जीव विज्ञान आदि सभी महत्वपूर्ण विषयों में बेहतर प्रदर्शन एवं उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने के तरीक़े बताए जा रहे हैं । यह विशेष ऑफलाइन इवेंट जिला कलेक्टर महादेव कावरे एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी एन. कुजुर के विशेष निर्देशन एवं यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में स्कूलों को कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइंस का पालन कराते हुए आयोजित की जा रही है।
इस कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय विशेषज्ञों एस पी यादव एवं टी गोसाई ने जशपुर ब्लॉक के एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , सेंट जेवियर्स हिन्दी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिभवन जशपुर,सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,होलीक्रॉस कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोलेंग ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतराटोली ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोदाम,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया जशपुर मनोरा ब्लॉक के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनक्यारी,उच्च माध्यमिक विद्यालय हर्रापाट , शरणाश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरईटोली, बगीचा ब्लॉक के एकलव्य कन्या आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना , नोट्रेडेम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुसगुटरी ,सेंट फ्रांसिस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासेन
कांसाबेल ब्लॉक के सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय ,उच्च माध्यमिक विद्यालय खुटेरा ,कांसाबेल
कुनकुरी ब्लॉक के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,निर्मला कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंजारा, फरसाबहार ब्लॉक के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तपकरा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरसई, उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंगीबहार में स्टूडेंट्स से बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा की ,स् विशेष कक्षा में विशेषज्ञों ने स्टूडेंट्स की हर जिज्ञासा की गहन समीक्षा की एवं स्टूडेंट्स के पूछे गए विषय आधारित सवालों के जबाब भी दिए ।
विशेषज्ञों ने बताया कि विषयगत समस्याओं को सामना करना हर स्टूडेंट्स के लिए चुनौती होती है लेकिन प्रयोग के आधार पर विषय वस्तुओं को आसानी से समझा जा सकता है। उन्होंने स्टूडेंट्स को गणित, रसायन शास्त्र, भौतिकी ,जीव विज्ञान ,अंग्रेजी एवं अन्य सभी विषयों में उच्चतम अंक लाने के तरीक़े भी बताए , परीक्षा के पूर्व एवं परीक्षा के दौरान धैर्य एवं एकाग्रता बनाए रखने के लिए कहा एवं साथ ही मनोवैज्ञानिक दवाब एवं तनाव से दूर रहने के लिए तरीक़े भी दिए।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.30भिलाई निवासी हामिद हुसैन को फर्जी टी टी बन अवैध वसूली करते जीआरपी ने सारनाथ ट्रेन से पकड़ा
Uncategorized2025.04.302025 में अब तक नागपुर मण्डल अंतर्गत Man Run Over के कुल—89 मामले, जो कि मानव जीवन के लिए गंभीर चिंता का विषय, सघन समझाईश् / जागरुकता अभियान
Uncategorized2025.04.29एनटीपीसी कोरबा और नगर निगम कोरबा के बीच तृतीयक सीवेज जल शोधन संयंत्र की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर
छत्तीसगढ़2025.04.29करोड़ों रुपए गबन के मामले में सी ई, एस ई छ.ग.स्टेट पावर लि. अंबिकापुर एवं ठेकेदार प्रभोजत सिंह भल्ला के विरुद्ध हुआ एफआईआर न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज हुआ अपराध मामला करोड़ों रुपए के घोटाले का