नई दिल्ली (वायरलेस न्यूज़ सूत्र) मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय को गृह मंत्री अमित शाह ने कल दिल्ली तलब किया है , सूत्रों ने जानकारी दी है कि हाल ही मे दो मिशनरी नन की गिरफतारी को लेकर कल संसद में यूडीएफ के सांसदों ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ दिल्ली में मोर्चा खोला था और साथ ही हाल ही मे छत्तीसगढ़ मे निगम मंडलों मे नई नियुक्ति की गई थी जिसमे क्रेडा मे लंबे समय से संगठन का कार्य कर रहे भूपेंद्र सवन्नी पर कमीशन का खेल सप्लायरों ने लिखित शिकायत पी एम ओ को और मुख्य मंत्री जी को गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है इसी तार्र्तम्य मे दिल्ली बुलाया है, सफाई देने कल मुख्यमंत्री दोपहर रवाना हो रहे है।

क्रेडा चेयर मेन भूपेंद्र सवन्नी पर लगे कमीशन को लेकर इधर पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्युटर् के माध्यम से विष्णुदेव साय पर गंभीर आरोप लगाए है जिससे मामला गंभीर हो गया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries