बिलासपुर /सीपत। (वायरलेस न्यूज) एनटीपीसी सीपत परियोजना मे रसायनिक, जैविक, रेडियोलाजिकल एवं न्यूक्लियर (सीबीआरएन) परिदृश्य पर एक संयुक्त माॅक अभ्यास का आयेाजन किया गया, जिसका मुख्य उदेश्य होता है कि यदि किसी संयंत्र मे रसायनिक, जैविक, रेडियोलाजिकल एवं न्यूक्लियर का रिसाव होता है तो उस स्थिति मे उस पर कैसे काबू पाया जाये साथ ही संयंत्र मे कार्यरत कर्मचारीयो एवं आस पास केे क्षेत्र मे निवासरत आबादी को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है। एनटीपीसी सीपत परियोजना मे सीबीआरएन मेगा माॅक अभ्यास के तहत क्लोरीन लीकेज का परिदृश्य दर्शाकर माॅक अभ्यास किया गया क्योकि क्लोरीन एक जहरीली गैस होती है । उपरोक्त सीआईएसएफ इकाई के फायर एवं सुरक्षा शाखा के अघिकारीगण एव बल सदस्यो के अतिरिक्त एनटीपीसी सीपत परियेाजना के अघिकारीगण व कर्मचारी ,एनडीआरएफ टीम ,एसडीआरएफ टीम एवं जिला प्रशासन के अघिकारीगण एव कर्मचारी गण सम्मिलित हुये।

संयुक्त माॅक अभ्यास के दौरान उपरोक्त विभागो की टीमो द्वारा अलग-अलग तरीको से प्रभावित क्षेत्र मे फसे हुये कर्मचारियो का बचाव एवं गम्भीर रूप से प्रभावितो को प्राथ्मिक उपचार देकर अस्पताल के लिये रवाना किया गया । इसके अतिरिक्त आस-पास की इमारतो मे गैस से प्रभावित हुये कर्मचारियो का बचाव एवं अन्य को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। संयुक्त माॅक अभ्यास की समाप्ति के उपरान्त एसडीआरएफ टीम के उपमहानिरीक्षक एस के ठाकुर, जिला प्रशासन के उप जिला अघिकारी शिव कुमार कवंर , सीआईएसएफ इकाई के उपकमांडेण्ट मुनिराज मीना व मोहनलाल ,एनडीआरएफ टीम के उपकमांडेण्ट पवन जोशी , संयत्र के जीएम /ओ एण्ड एम अनिल शंकर सरन एवं असिस्टेंट डायरेक्टर औधौगिक स्वास्थ व सुरक्षा विभाग के बी के पोटई द्वारा उक्त संयुक्त माॅक अभ्यास का मुल्यांकन व डीब्रीफिंग किया गया। संयुक्त माॅक अभ्यास का संचालन सीआईएसएफ के निरीक्षक एन एस भघेल, महेश मीनाए ए के भास्कर, मनोज कुमार एवं धीरज कुमार द्वारा किया गया ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप