बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज)   बिलासपुर से 23 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 49 में ग्राम रिस्दा है जहां पर कई वर्षो से मिर्गी की निःशुल्क दवाई  दी जाती है कल होली पर्व के दिन सुबह से

लाखों की संख्या में दूर दूर से पहुंचे थे और पीड़ित लोगों को दवा खिलाया गया हजारों की तादात में फोर व्हीलर गाडियां खड़ी थी, शासन प्रशासन को चाहिए था कि व्यवस्था चाक चौबंद रखना था लेकिन प्रशासन की तरफ़ से कोई इंतजाम नहीं किया गया था जो भी व्यवस्था की जाती है वह स्थानीय लोगों के श्रमदान से किया गया था।

सबसे सुखद पहलू यह है कि यहां पर मिर्गी पीड़ितों को निःशुल्क दवा दिया जाता है और सबसे दुखद पहलू यह है कि जब इतने लम्बे समय से यहां पर पीड़ितों की सेवा किया जाता हैं तो क्या स्थानीय विधायक का सहयोग नहीं मिलना गंभीर विषय है, और तो और इसके पुर्व भी जितने विधायक ने इस नेक कार्यों में कभी भी सहयोग नहीं किया गया है।

जबकि पूर्व के विधायको को चाहिए था कि दूर दूर से आने वालों के लिए अपने विधायक निधी से एक सामुदायिक भवन अथवा एक शेड निर्माण भी करवा सकते थे। इसी प्रकार दवा स्थल तक पहुंच मार्ग का निमार्ण भी करवा सकते थे लेकिन इस ओर उनका ध्यान ही नहीं गया , हमने यहां लोगों से आए हुए लोगो से बात की तो बताया कि मुम्बई, इंदौर मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र , झारखंड, ओडिसा, और लगभग पूरे छत्तीसगढ़ के कोने कोने में पहुंचे हुऐ थे और सभी ने सेवा की भूरि भूरि प्रशंसा करते थकते नहीं लेकिन पहुंच मार्ग, व ठहरने की कमी और बेतरतीब पार्किग को लेकर जरूर कमियों को गिनाते रहे है। लम्बे समय तक विधायक रहे कृष्ण कुमार बांधी का ध्यान क्यों नहीं  गया इसकी चर्चा स्थानीय लोग जरूर कहते रहे। स्थानीय लोग भी वालियंतर बन सहयोग देते है। आयोजको ने वायरलेस न्यूज के माध्यम से  उप मुख्यमंत्री अरूण साव जी निवेदन किया है कि वे वर्तमान में पी डब्लू डी मंत्री है और सड़क मार्ग बनाने का अनुरोध किए हैं।

श्री “” स्व अजय सिंह चँदेल“” जी के द्वारा नि:स्वार्थ सेवा भाव से मिर्गी की निःशुल्क दवा दिया जाता रहा था, जो अब उनके बड़े पुत्र श्री प्रदीप सिंह चंदेल के द्वारा दिया जाता है। पीड़ित व्यक्ति इसका लाभ ले रहे है, और स्वस्थ हो रहे है,  इसके लिये मरीज को केवल एक नारियल,अगरबत्ती व थोडा़ सा गुड़ लेकर आना होता है,जिससे नारियल व गुड़ मे मिलाकर दवाई दी जा सके,यह दवाई पूरी तरह नि:शुल्क दिया जाता है,

👉दवाई केवल होली के दिन ही दिया जाता है,इस वर्ष दिनांक-25-03-2024, दिन सोम वार को सुबह 6:30 बजे से दोपहर 01 बजे तक ही दवाई दिया जाएगा

“”रिस्दा”” का पता:-
ग्राम+पोस्ट-“”रिस्दा””
थाना+तहसील-मस्तुरी
जिला-बिलासपुर(छत्तीसगढ़)
पिन कोड495551

ग्राम रिस्दा, नेशनल हाईवे क्रमांक49 मे स्थित है!यह बिलासपुर से 23 किलोमीटर की दूरी पर बिलासपुर-शिवरीनारायण मुख्यमार्ग पर स्थित है,आप गूगल मेप मे रिस्दा -मस्तुरी, सर्च कर सकते है,

विशेष :-1⃣दवाई केवल मरीज को ही दवाई स्थल पर दिया जाता है,इसलिये पीड़ित व्यक्ति को साथ लेकर आते है,
2⃣दवाई खाने से पहले मरीज को खाली पेट रहना होता है,इसलिये इस दिन मरीज को दवाई खाने तक खाली पेट रहना होता है,
3⃣दवाई लगातार 03 वर्षो तक खिलाना अनिवार्य है,एक वर्ष दवाई खिलाने के बाद दूसरे वर्ष गेप न करे,
4⃣दूर से आने वाले,रात रूकने वाले लोग अपने साथ अपना सामान (चादर,कंबल,) व जरूरी सामान साथ लेकर आते है,
5⃣रात रूकने वालो के लिये नि:शुल्क भोजन व्यवस्था किया जाता है,
6⃣यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क है,यदि कोई व्यक्ति दवाई के नाम पर या व्यवस्था के नाम पर आपसे पैसो की मांग करता है तो कृपया किसी भी व्यक्ति को पैसा न दे,यह नि:स्वार्थ सेवाभाव है,और आप इसकी सूचना सदस्यो को व नीचे लिखे नम्बरो पर दे सकते है,,

💮किसी प्रकार की जानकारी के लिये इन नम्बरो पर आप संपर्क कर सकते है:-
9993043172, 9589873544, 7000842885, 9109306649, 7898603591, 7354191277, 7898436679, 9893832710,

,