रेल सुरक्षा बल मुंबई सेंट्रल के अधिकारी कर्मचारियों ने हर्षो उल्लास के साथ मनाया होली का त्यौहार

मुंबई सेंट्रल। वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क। रेल सुरक्षा बल मुंबई सेंट्रल के अधिकारी कर्मचारियों ने रंगों का पर्व होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ सोमवार को अधिकारी कर्मचारियों के बीच में बड़ी उमंग के साथ मनाया। रेल सुरक्षा बल मुंबई सेंट्रल से मिली जानकारी के अनुसार रेल सुरक्षा बल मुंबई सेंट्रल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्ग निर्देशन में मुंबई सेंट्रल के रेल सुरक्षा बल के अधिकारी कर्मचारियों ने मुलुंड रिजर्व लाइन के बैरक में अपने अधिकारी के साथ सोमवार को होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली के त्यौहार की बधाइयां दी और एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला ने रंगों के पर्व होली के त्यौहार की रेल सुरक्षा बल मुंबई सेंट्रल के तमाम पोस्टों के अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि यह त्यौहार लोगों में उमंग और उत्साह भरता है इस त्यौहार पर लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर और मिठाइयां खिलाकर होली के पर्व की गले लगा कर बधाई देते हैं रेल सुरक्षा बल के तमाम जुड़े लोगों को शुभकामनाएं दी।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.05क्रिकेटर परमत्मा पांडे ने मेलबर्न में चल रहे VTCA 1st XI रॉय शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर शहर का मान बढ़ाया
Uncategorized2025.04.04*पांबन ब्रिज में दिखती है देश की बुलंदी*के अन्नामलाई अध्यक्ष, भाजपा तमिलनाडु The Country’s Glory Shines Through the Pamban Bridge*
Uncategorized2025.04.04*एनटीपीसी तलईपल्ली ने 46% वृद्धि के साथ 1.1 करोड़ टन कोयला उत्पादन कर रचा नया कीर्तिमान*
Uncategorized2025.04.03महामाया मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने गिरफ्तारी से बचने सेशन कोर्ट में लगाया अग्रिम जमानत याचिका, हुआ खारिज