हर्षोल्लास के साथ रविवार को हुआ होलिका दहन चेंबर के होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे नगर विधायक वित्तमंत्री ओपी चौधरी लोगो को गुलाल लगाकर आत्मीयता के साथ मिलकर दी होली की बधाई सोमवार को पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था में शांति पूर्ण ढंग से मना होली का त्यौहार लोगो ने रंग गुलाल लगाकर दी एक दूसरे को बधाई रायगढ़।वायरलेस न्यूज़। रंगों का पर्व होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से सोमवार को पूरे जिले में लोगों ने मनाया कल रात्रि शहर के कई चौक चौराहों में होलिका दहन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद लोगों ने माता होलिका का पूजा अर्चना करके होली का धर्म कार्यक्रम में कारगिल चौक, गौरी शंकर मंदिर चौक,गांधीगंज,शहीद चौक,सरला विला सोसायटी , उत्तर रोड चक्रधर नगर चौक बस स्टैंड जूट मिल क्षेत्र में और अतरमुडा टीवी टावर रोड, बोइरदादर,विजयपुर, ढिमरापुर इंदिरा नगर, जेलपारा कैदी मुडा सहित कई मोहल्ले हरसोल्लास के साथ होलिका दहन किया गया। तमनार, घरघोड़ा ,धरमजयगढ़ ,कापू,खरसिया, पुसौर, किरोड़ीमल नगर, सभी ब्लॉक मुख्यालय में पुलिस की चाक चौ बंद व्यवस्थाके बीच होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। होलिका के पूर्व होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तगड़ी व्यवस्था कर रखी थी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। सोमवार सुबह होली के त्यौहार के दिन बच्चे, बुजुर्ग,युवक युवतियां, हर चौक चौराहे में रंग गुलाल से एक दूसरे को सारोबार कर दे रहे थे। लोगों ने भी जगह-जगह पर होली के त्यौहार को लेकर अपने-अपने स्तर पर हर गली मोहल्ले में हर वार्ड में तैयारी कर रखी थी। बाबा धाम कोसमनारा में अभूतपूर्व भीड़ के बीच भक्तो ने श्री सत्यनारायण धाम कोसमनारा में बाबा सत्यनारायण के साथ रविवार को होली खेली। बनोरा आश्रम महापल्ली बनोरा रोड में स्थित बनोरा आश्रम में भी लोगो ने होली मनाई नगर विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी कल चेंबर के होली मिलन समारोह कार्यक्रम जिसे संजीवनी परिसर रखा गया था में सम्मिलित हुए और लोगों से बहुत ही आत्ममियता के साथ मिलकर मुलाकात करके होली मिलन अपनी सहभागिता दर्ज कराई ।नगर विधायक नगर विधायक ओपी चौधरी का क्रेज अभी भी बरकरार है लोग श्री चौधरी के साथ होली तो मना ही रहे थे लगातार फोटो भी खिंचवा रहे थे और बहुत ही चेहरे में हंसी के साथ श्री चौधरी हम व्यापारियों और चेंबर के पदाधिकारी के अलावा होली मिलन में आने वाले नेता पत्रकार आम जनों से लगातार मिल रहे थे श्री ओपी चौधरी की मिलनसारिता देखकर हम लोग भी नगर विधायक के साथ फोटो खिंचवाते दिखे इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय अग्रवाल मुकेश जैन भाजपा के कई नेता श्री चौधरी के साथ देखे गए आयोजक संस्था के होली मिलन बहुत ही शानदार रहा जहां लोगों ने एक दूसरे को होली के पूर्व संध्या पर गले लगा करके होली के त्यौहार की शुभकामनाएं और बधाइयां दी।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.05क्रिकेटर परमत्मा पांडे ने मेलबर्न में चल रहे VTCA 1st XI रॉय शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर शहर का मान बढ़ाया
Uncategorized2025.04.04*पांबन ब्रिज में दिखती है देश की बुलंदी*के अन्नामलाई अध्यक्ष, भाजपा तमिलनाडु The Country’s Glory Shines Through the Pamban Bridge*
Uncategorized2025.04.04*एनटीपीसी तलईपल्ली ने 46% वृद्धि के साथ 1.1 करोड़ टन कोयला उत्पादन कर रचा नया कीर्तिमान*
Uncategorized2025.04.03महामाया मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने गिरफ्तारी से बचने सेशन कोर्ट में लगाया अग्रिम जमानत याचिका, हुआ खारिज