बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज़) रायपुर वन मुख्यालय से बड़े पैमाने पर सहायक वन अधिकारियों का स्थानांतरण कय्या गया है । उसी अंतर्गत बिलासपुर कानन पेंडारी मिनी जूं में पदस्थ रहे विवेक चौरसिया को हटा दिया गया है उनके स्थान पर संजय लूथर नए अधीक्षक होंगे। और चौरसिया को बिलासपुर मुख्यालय में पदस्थ कय्या गया है।