: रायगढ़। वायरलेस न्यूज़। आगामी 17 अप्रैल को भगवान राम के जन्मोत्सव पर श्री राम नवमी आयोजन समिति रायगढ़ के द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा की तैयारी के लिए समिति द्वारा 15 अप्रैल आज सोमवार को अग्रसेन भवन गांधी प्रतिमा के पास एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों और अन्य आकर्षण को लेकर विशेष जानकारी दी गई। इस संबंध में श्री राम नवमी आयोजन समिति रायगढ़ के राम भक्त दीपक पांडे, पूर्व सभापति सुरेश गोयल,प्रदीप गर्ग, आशीष ताम्रकार,अनिल शुक्ला, अरुण कटोरे गौतम चौधरी अन्य लाभ भक्तों ने आज 15 अप्रैल को अग्रसेन भवन में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को जानकारी देकर बताया कि 17 अप्रैल को रायगढ़ शहर में श्री राम भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें 63 हिंदू समाज केसमाज बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे शोभायात्रा नटवर स्कूल से स्टेशन चौक, गांधीगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने से होते हुए शाम टॉकीज चौक पहुंचेगी उसके बाद शोभा यात्रा गंज से होते हुए रामनिवास टॉकीज चौक , गोपी टॉकीज रोड गौरी शंकर मंदिर रोड होते हुए कोस्टा पारा होते हुए चांदनी चौक पहुंचेगी जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। चांदनी चौक से होकर सोनार पारा होते हुए गांजा चौक पहुंचेगी जहां सभापति जयंत ठेठवार के नेतृत्व में गांजा चौक युवा समिति के द्वारा शोभायात्रा में शामिल सर्व समाज के लोगों का भव्य स्वागत किया जाएगा।पोस्ट पर होते हुए चांदनी चौक पहुंचेगी जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। चांदनी चौक से होकर सोनार पारा होते हुए गांजा चौक पहुंचेगी जहां सभापति जयंत ठेठवार के नेतृत्व में गांजा चौक युवा समिति के द्वारा शोभायात्रा में शामिल सर्व समाज के लोगों का भव्य स्वागत किया जाएगा। सुबह यात्रा आगे बढ़ते हुए हटरी चौक कोतवाली थाना होकर हंडी चौक होकर घड़ी चौक होते हुए रामलीला बाजार में समाप्त होगी जहां पर श्री राम प्रभु की महारथी रात्रि 8:00 बजे के पश्चात विशाल भंडारा एवं संस्कृति संध्या के साथ शोभा यात्रा का समापन होगा। रामनवमी शोभायात्रा को लेकर राम भक्त आशीष ताम्रकार ने बताया कि पिछले 9साल श्री राम नवमी आयोजन समिति श्री राम शोभा यात्रा का आयोजन करते आ रही है प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 100 करोड हिंदू की आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र के पावन जन्म उत्सव पर श्री रामनवमी की शुभ अवसर पर 17 अप्रैल 2014 गुरुवार को भव्य राम यात्रा निकलेगी राम यात्रा में सभी राजनीतिक दल सभी सामाजिक संगठन एवं हिंदू धर्म आशा रखने वाले समस्त समाज के लोग की शोभायात्रा में शामिल होंगे श्री रामनवमी आयोजन समिति समाज के समस्त समाज के सार्थक प्रयास तन मन धन के सहयोग से शहर की गरिमायी संस्कृति को संजोते हुए में हुए समाज में एकता व अखंडता संदेश देने में सफल हुई है वर्ष 2014 में प्रारंभ हुई की राम यात्रा रायगढ़ शहर में हिंदू संस्कृति की गौरवशाली परंपरा के रूप मे अपनी भव्यता की नई ऊंचाई प्राप्त करेगी सभापति जयंत ठेठवार ने बताया कि इस बार शोभायात्रा में नए आकर्षण बाहर से बुलाए गए हैं इन 6 आकर्षण गतका पंजाब के लोग आगे आएंगे दूसरा बाशाब बैंड पार्टी जिसमे 70 लोग रहेंगे। तीन बाहुबली हनुमान की यात्रा में रहेंगे महादेव जी आदिवासी नृत्य मां काली अघोरी ग्रुप का नित्य धमाल आर्केस्ट्रा एवं अयोध्या श्री राम की भव्य प्रतिमा और मंदिर को झांकी के रूप मे तैयार किया गया है जिसे गुजराती पर के श्री पांचाल ने बनाया है हमारा रायगढ़ शहर की जनता से आग्रह है कि श्री रामनवमी के दिन रात्रि में अपने अपने घरों के सामने दीए जलाकर भगवान श्री राम की जन्मदिन की खुशियां एक साथ मिलकर मनायेंगे रामनवमी के दिन गांधी का निश्चित श्री राम मंदिर में दोपहर 12:00 बजे महारथी की जाएगी इसके पश्चात दोपहर 3:00 बजे भव्य शोभायात्रा शहर में निकलेगी।