पत्थलगांव विधानसभा की लोकप्रिय विधायक माननीया श्रीमती गोमती साय जी का कल दिनाँक 25.04.2024 दिन गुरुवार को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ विधानसभा के दौरे पर रहेंगी, शेष दौरा कार्यक्रम नीचे निम्न हैः-
🌹दौरा कार्यक्रम 🌹
दिनाँक 25.04.2024
दिन – गुरुवार
सुबह:- 08:00 बजे:- गृहग्राम मुंडाडीह से सारंगढ़ विधानसभा के लिए प्रस्थान
सुबह:- 11:00 बजे :- सारंगढ़ विधानसभा के सिंगारपुर गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित भाजपा की विधानसभा स्तरीय में शामिल।
दोपहर :- 02:00 बजे : बंधापाली के.पी. हायर सेकंडरी स्कूल में विभिन्न समाज प्रमुख,गणमान्य नागरिक,key वोटर्स से चर्चा बैठक में शामिल।
दोपहर :- 03:00 बजे :- मुड़पार छोटे में आयोजित स्व सहायता महिला प्रमुख बैठक में शामिल।
शाम :- 04:30 बजे :- मांझाखोल अमलीडीपा में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल।
टीप:- माननीया विधायक महोदया जी के निज सुरक्षा अधिकारी श्री सुशील कुमार ठाकुर, मोबाइल नम्बर:- 8433075346 साथ में रहेंगे।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर