करगी रोड कोटा (वायरलेस न्यूज) भारतीय जनता पार्टी लोकसभा का कार्यालय विधानसभा कोटा में आज संचालक शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक कोटा मंडल करगी मंडल रतनपुर मंडल बेलगहना मंडल सभी प्रभारी की उपस्थिति में

बिलासपुर क्लस्टर प्रभारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी छाया विधायक प्रदेश संगठन मंत्री प्रबल प्रताप जूदेव लोकसभा प्रभारी सियाराम साहू की उपस्थिति में सभी प्रभारी की बैठक संपन्न हुई कोटा विधानसभा चारों मंडल के प्रभारी को चुनाव जीतने का मंत्र दिया गया सभी ने एक स्वर में मोदी की गारंटी पर चुनाव जीतने का संकल्प लिया कार्यक्रम मैं उपस्थित वेंकट लाल अग्रवाल जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रकोष्ठ मोहित जायसवाल जिला महामंत्री लव कुश कश्यप प्रदेश कार्य समिति सदस्य अरुण चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष नर्वदेश्वर पांडे घनश्याम दीक्षित डॉ सुनील जायसवाल अजय अग्रवाल उपाध्यक्ष नगर पंचायत प्रदीप कौशिक बाबा गोस्वामी लखन पार्षद जीतू बंजारे संजीव पार्षद बैकुंठ नाथ जायसवाल राजेश साहू नलिन साहू अमरनाथ साहू पार्षद सैकड़ो की संख्या में प्रभारी उपस्थित थे