बिलासपुर – (वायरलेस न्यूज 14 मई’ 2024 ) भारतीय रेलवे द्वारा रेल यात्रियों को आरक्षित बर्थ/ सीट के साथ आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कई प्रकार की सुविधाएँ दी गई है । बिना रेलवे स्टेशन गए अपने आसपास ही कंप्यूटर एवं मोबाइल के माध्यम से यात्रा टिकट बूक करने हेतु ई-टिकट की सुविधा भी इन्ही में से एक है । इस सुविधा का लाभ भी रेल यात्रियों को मिल रहा है एवं इसे कम समय में काफी लोकप्रियता भी हासिल हुआ है । विगत कुछ समय से देश के प्रायः सभी जगहो से ई-टिकट की सुविधा में टिकट दलालो के द्वारा नियम विरुद्ध टिकटो की बूकिंग तथा कालाबाजारी की खबरे भी मिलती रही है । समय-समय पर रेलवे के वाणिज्य तथा रेलवे सुरक्षा बल विभाग के द्वारा छापेमारी कर इस मामले में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई भी की जाती रही है । इसी कड़ी में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ट्रेन टिकटों की अत्यधिक मांग बढ़ जाने के कारण अवैध टिकट दलालों के सक्रियता को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल, जोनल मुख्यालय द्वारा तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर एवं अपराध गुप्तचर शाखाओं के साथ दिनांक 01 मई’ 2024 से 11 मई’ 2024 तक अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही की गई, जिसके तहत यात्रा टिकटों की दलाली करने वालों पर गोपनीय कार्यवाही करते हुए ड्राईव के दौरान 37 अवैध टिकट दलालों पर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया । इस दौरान 9,13,655/- (नौ लाख तेरह हजार छः सौ पचपन) रूपये मुल्य के 589 ई-टिकटों की जप्ति की गई । रेलवे के नियमानुसार बूक किए टिकटों पर वास्तविक यात्रियों को रेल यात्रा की सुविधा दिलाने हेतु रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ़), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इस प्रकार के अभियान निरंतर चलाये जाएंगे ।


Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief