●
● आरोपी से 20 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, पुलिस ने आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर भेजा रिमांड पर…..
14 मई रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर चक्रधरनगर पुलिस मुखबीर सक्रिय कर अवैध शराब, जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज दोपहर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम गोर्वधनपुर रायगढ़ में रहने वाला बुडूराम खलखो अपने घर के बाहर महुआ शराब बिक्री करने के लिये रखा है । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना किए। पुलिस टीम मौके पर गवाहों को लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर संदेही बुडूराम खलखो को हिरासत में लिया गया जिसके कब्जे से 05-05 लीटर क्षमता वाली चार प्लास्टिक जरिकेन में पूरा भरा हुआ 20 लीटर महुआ शराब कीमती ₹4,000 का जप्त किया गया है। आरोपित बुडूराम खलखो पिता स्वर्गीय दुखूराम खलखो 58 वर्ष निवासी ग्राम गोर्वधनपुर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ के कृत्य पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी आरक्षक नंद कुमार पैंकरा और चूड़ामणी गुप्ता शामिल थे ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


