45 डिग्री तापमान में अमृतवेला परिवार ने बांटी राहत की ठंडी छाछ

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)अमृतवेला परिवार ने इस भीषण गर्मी में लोगों को राहत देने का अनूठा प्रयास किया। 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान में उन्होंने उन मजदूरों और जरूरतमंदों के बीच ठंडी छाछ वितरित की, जो अपनी रोजी-रोटी के लिए कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं और स्वयं छाछ नहीं खरीद सकते। इस शीतल छाछ ने उन्हें तत्काल राहत दी और बदले में लोगों ने अमृतवेला परिवार को दिल से आशीर्वाद दिया।

अमृतवेला परिवार का यह कदम सराहनीय है, क्योंकि गर्मी के इस प्रचंड प्रकोप में मजदूर वर्ग और जरूरतमंद लोगों के पास अपनी प्यास बुझाने के साधन भी सीमित होते हैं। छाछ के वितरण से न केवल उनकी प्यास बुझी, बल्कि उन्हें शारीरिक और मानसिक शांति भी मिली। इस पहल ने साबित किया कि इंसानियत और सेवा का कोई मोल नहीं होता।

यह पहल उन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो समाज में कुछ सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। अमृतवेला परिवार के सदस्यों ने अपने कार्यों से यह संदेश दिया कि अगर हम सभी मिलकर छोटे-छोटे कदम उठाएं, तो बड़े बदलाव संभव हैं। इस नेक काम ने न केवल लोगों की प्यास बुझाई, बल्कि उनके दिलों में अमृतवेला परिवार के प्रति सम्मान और आभार की भावना भी भर दी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries