*जूटमिल के मिट्ठूमुड़ा में करीब 02 और 03 साल के दो बच्चों मिले गुम नाबालिकों की परिजनों की खोज में जुटी जूटमिल पुलिस
*18 जून, रायगढ़* ।
आज दोपहर करीब 12.00 बजे एक जागरूक नागरिक द्वारा जूटमिल के मिट्ठूमुड़ा में करीब 02 और 03 साल के दो बच्चों को बिना परिजन के धूप में भटकते देखकर थाना लाया गया और दोनों गुम बच्चों की जानकारी दी गई । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज एवं थाने के स्टाफ द्वारा गुम बच्चों को चिप्स, बिस्किट देकर उनके माता-पिता और निवास स्थान के संबंध में पूछताछ किया गया । दोनों लडकियां सही से माता-पिता एवं घर की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं । जूटमिल पेट्रोलिंग द्वारा बच्चों को वाहन में क्षेत्र के सम्भावित स्थानों पर लेकर जाकर वार्डवासियों से बच्चों के संबंध में जानकारी ली गई । गुम बच्चों के परिजनों का अब तक पता नहीं चला है । कृपया इन बच्चों के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी हो तो पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9479193299 अथवा थाना प्रभारी जूटमिल के मोबाइल नंबर 9479193229 पर सूचना देने का कष्ट करें ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*