डोंगरगढ़ (वायरलेस न्यूज)रेल सुरक्षा बल की विशेष टीम ने गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में मुखबिर की पुख्ता जानकारी देने पर दबिश देकर तीन एसी अटेंडर के कब्जे से हजारों की महाराष्ट्र लेबल की हजारों केन बीयर बरामद करने में सफलता हासिल की है।

(गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस) में कार्यरत 03- एसी कोच अटेंडेंट से कुल 155 नग अंग्रेजी केन बियर बरामद कर , शा.रे.पु डोंगरगढ को सुपुर्द करने एवं गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किये जाने केअच्छे कार्य के सबंध मे।


श्री दीप चंन्द्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त /रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के मार्गदर्शन में मादक पदार्थो की होने वाली तस्करी की रोकथाम हेतु पोस्ट प्रभारी रेसुब पोस्ट डोंगरगढ के निर्देशन में दिनांक 05.07.20204 को गाड़ी सं 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में अनुरक्षण डयूटी में तैनात बल सदस्यों के साथ उक्त गाडी में संयुक्त रूप से गश्त एवं चेंकिग अभियान के दौरान बोरतलाव से डोंगरगढ़ के मध्य कोच संख्या M-1,M-2& B-4 कोच के अटेन्डर के सामान रखने के गेज (कपाट) को चेक करने पर उनमे कुल 155 बीयर बोतल बरामद हुई। उक्तय कोच अटेंडर के नाम व पता पुछने पर क्रमश: 01. M-2 कोच के अटेंडर नाम कन्हैया कुमार पिता राम विलास साह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम निपनिया वार्ड नं 01 कचबचिया टोला पोस्ट बरौनी थाना फुलवरिया जिला बेगुसराय (बिहार), 02. बी-4 कोच अटेंडर नाम रवीन्द्र कुमार पिता झलकू राय उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मधुवन वार्ड नं 11 पोस्ट खानपुर, थाना खानपुर जिला समस्तीपुर (बिहार), 03. कोच संख्या एम-1 के अटेंडर- विक्की कुमार पिता सुरेश महतो निवासी ग्राम निपनिया वार्ड नं 01 कचबचिया टोला पोस्ट बरौनी बताया तथा सभी मंजीरा बीआईपीएस प्राइम साल्यूशन प्रा. लिमिटेड के अधीन अनुबंध पर कार्य करना बताया । रेल गाडी में बीयर बोतल ले जाने के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि वे उक्त बीयर गोंदिया से खरीदना तथा बिहार ले जाकर अतिरिक्त कीमतों पर बेचना स्वीकार किया तथा गाडी़ मे इतनी भारी मात्रा मे अवैध रूप से अंग्रेजी बियर को रेल के माध्यम अनाधिकृत रूप से परिवहन कर बिहार राज्य ले जाने की बात स्वीकार करने पर उक्त ट्रैन के तीनों AC अटेंडरों से बरामद कुल -155 नग (77500 M.L.) विदेशी बीयर जिसकी बाजार मुल्य कुल कीमत रू.- 20150/- को आवश्यक दस्तावेज तैयार कर अग्रिम कानुनी कार्यवाही हेतु शासकीय रेल पुलिस डोंगरगढ़ को सुपूर्द किया गया । जिनके द्वारा आरोपी के विरूद्ध अप.क्र.27/2024 u/s-34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक प्रशांत अल्डक एवं उपनिरीक्षक निरीक्षक अखिलेश कुमार एवं गाड़ी सं 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में अनुरक्षण डयूटी में तैनात प्र.आ आर.सी.कटरे, आरक्षक नवीन्द्र , आरक्षक निलेश चौधरी एवं आरक्षक एस.एम.चौहान का कार्य सराहनीय रहा है।