● 04 साल से फरार लूट के आरोपी को खरसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…..
*11 जुलाई, रायगढ़* ।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर संदिग्धों एवं फरार आरोपियों की धर पकड़ का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस चौकी खरसिया को फरार लूट के आरोपी गोलू भाट उर्फ गंगा राव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । लूटपाट के आरोपी गोलू भाट उर्फ गंगा राव ने अपने साथी अजय चौहान के साथ मिलकर 4 मार्च 2020 को डभरा रोड ओम एजेंसी के पास ग्राम पंण्डरमुडा जोबी निवासी सुदामा राठिया के पर्स में रखे 14,000 रुपए को लूटकर भाग गए थे जिस संबंध में पुलिस चौकी में अपराध क्रमांक 125/2020 धारा 392 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । विवेचना दरमियान आरोपी अजय कुमार चौहान उम्र 25 साल निवासी चचिया थाना करतला जिला कोरबा को गिरफ्तार कर चालानी कार्यवाही की गई थी तथा आरोपी गोलू भाट के फरार रहने पर धारा 173(8) CrPC के तहत कार्यवाही किया गया । आरोपी गोलू भाट अपने गांव से फरार था जिसके कल गांव में आने की सूचना पर चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग द्वारा अपने स्टाफ के साथ दबिश देकर आरोपी गोलू भाट उर्फ गंगा राव को हिरासत में लिया गया । आरोपी ने लूट में प्राप्त ₹6000 को खर्च कर देना बताया । *आरोपी भाट उर्फ गंगा राव पिता गोरेलाल उर्फ दरिहा भाट 35 साल निवासी ग्राम बेहरचुंवा थाना करतला, जिला कोरबा* को कल गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । फरार आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, शंकर सिंह क्षत्री, आरक्षक किर्ती सिदार, सोहनलाल यादव शामिल थे ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
- छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया