सिलपहरी कारीमाटी के ग्रामीणों को प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने मच्छर दानी वितरण किये

बिलासपुर/कोटा- (, वायरलेस न्यूज) बिलासपुर करगी रोड कोटा प्रबल प्रताप जूदेव ने कोटा विधानसभा के सुदूर क्षेत्र सिलपहरी कारीमाटी में आदिवासी परिवार के दो सगे भाइयों की मलेरिया के कारण मृत्यु की दुःखद सूचना प्राप्त होने पर परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर परिजनों को सहायता राशि दिलवाने का विशेष आग्रह भी किया। साथ ही प्रभावित क्षेत्र में दवा छिड़काव एवं ग्रामवासियों को मच्छरदानी उपलब्ध करवाने का निवेदन किया।
ग्राम पंचायत केदा के आश्रित ग्राम सिलपरी पहुंचकर मलेरिया से पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर कहां मेरे लायक जो भी कार्य हो और जो भी मुआवजा राशि होगी प्रयास कर आप तक पहुंचाने कोशिश करूंगा ग्राम वासियों को मच्छरदानी प्रदान किया।
ग्राम वासियों ने जय जूदेव के नारे साथ किया
प्रबल प्रताप जूदेव का आभार व्यक्त किया।