श्रीराम लला दर्शन योजना के तहत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से 850 दर्शनार्थी अयोध्या के लिए गए ट्रेन को हरी झंडी जितेन्द्र वर्मा भाजपा अध्यक्ष जिला दुर्ग ने दिखाई।

दुर्ग। वायरलेस न्यूज नेटवर्क। दुर्ग रेल्वे स्टेशन से 23.जुलाई 2024 को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा श्रीराम लला दर्शन योजना के तहत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन संख्या 08851/ 08852 दुर्ग से कुल 850 दर्शनार्थियों के साथ दुर्ग से अयोध्या धाम के लिए आरपीएफ दुर्ग की सुरक्षा व्यस्था में सकुशल प्रस्थान हुए।
रेल सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग प्रभारी निरीक्षक श्री सिन्हा ने मीडिया को बताया कि दिनांक 23जुलाई 2024 को श्री रामलला दर्शन हेतु विशेष रेलगाड़ी भारत गौरव टूरिस्ट क्रमांक 08851/08852 ( दुर्ग – अयोध्या धाम- दुर्ग) समय 13.10 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य के लिये सुरक्षित प्रस्थान की , जिसमे (दुर्ग व बस्तर संभाग से) दुर्ग रेलवे स्टेशन से 850 दर्शनार्थी यात्रा कर रहे है ।

इस दौरान भारत गौरव टूरिस्ट गाड़ी संख्या 08851/ 08852 को फ्लेग ऑफ करने जितेन्द्र वर्मा जी, भाजपा अध्यक्ष जिला दुर्ग उपस्थित रहे, साथ में अन्य भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
द पू म रेलवे रायपुर से सीनियर डी सी एम अवधेश त्रिवेदी एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे ।
आईजी दुर्ग, एडिशनल एसपी दुर्ग, दुर्ग जिला पंचायत सी ई ओ, ए डी एम, दुर्ग व एस डी एम, दुर्ग , साथ ही गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

उक्त गाड़ी को अनुरक्षण हेतु रेसुब के 01 निरीक्षक + 05 बल सदस्य हथियार गोली के साथ दुर्ग से उसलापुर के लिए प्रस्थान किए व जी आर पी के 01 प्रधान आरक्षक व 02 आरक्षक दुर्ग से उसलापुर तक के लिए प्रस्थान किए।
इस दौरान सुरक्षा बंदोबस्त में सहायक सुरक्षा आयुक्त-II /रेलवे सुरक्षा बल/रायपुर, आरपीएफ़ दुर्ग थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी व बल सदस्य, जी आर पी के अधिकारी तथा टीआई मोहन नगर स्थानीय पुलिस के अधिकारी व स्टाफ पर्याप्त संख्या में तैनात रहे । स्थिति सामान्य रही ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries