ग्वारीघाट में रेल सुरक्षा बल की विशेष टीम ने एक दुकान में मारा छापा हजारों की अवैध टिकट के साथ एक पकड़ाया।
नागपुर। वायरलेस न्यूज नेटवर्क । दक्षिण पूर्व मध्यरेलवे*मंडल*नागपुर*
पोस्ट*नैनपुर चौकी ग्वारीघाट की विशेष टीम ने दिनांक*29.जुलाई 2024 ऑपरेशन उपलब्ध” के तहत् एक दुकान में दबिश देकर रेल्वे के अवैध ई टिकट बनाते एक युवक को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। दपूमरेलवे के अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29 जुलाई 2024 को उप निरीक्षक सागर ठाकरे साथ मे सउनि आर एस बगडेरिया,आरक्षक जे के पाठक रेसुब आउटपोस्ट ग्वारीघाट के द्वारा धारा 143 रेल अधिनियम ड्राइव एवं चेकींग के दौरान वर्धमान मिडीया सेंटर ग्रीन सीटी जिला जबलपुर के संचालक की सहमती से दुकान चेक करने पर 01 नग एजेट आय डी के अलावा 02 नग पर्सनल युजर आय डी प्राप्त हुई कुल 11 नग टिकट जिसमें 01 फ्युचर टिकट प्राप्त हुई
बनाये गये टिकट के संबंध मे पूछने पर बताया कि वह लिए उक्त पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे ई टिकट बनाकर टिकट मूल्य से 50-100 रूप्ये अधिक चार्ज लेकर बनाता हूं। पश्चात् उसके द्वारा किया गया कृत्य को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत दण्डनीय अपराध होना बताकर उसके द्वारा बनाये गये कल 11 नग ई टिकटों को, जिसकी कुल कीमत17211.75 /- रूप्ये तथा उक्त कृत्य मे उपयोग किये सीपीयू ,मोबाइल एवं प्रिंटर (अनुमानित कीमत ₹33000.00) कुल जप्त सम्पत्ति कीमत लगभग 50211.75/- रूपये को उसके कब्जे से मौके पर जप्ती पत्र तैयार कर जप्त किया गया। पश्चात् उक्त घटना से पोस्ट प्रभारी को अवगत कर आदेशानुसार उक्त व्यक्ति के खिलाफ रेसुब पोस्ट नैनपुर अपराध क्रमांक 277 /2024 रेलवे अधिनियम कि धारा 143 के तहत् मामला पंजीबध्द कर जांच में लिया गया। तथा माननीय उच्चतम न्यायालय आदेशानुसार आरोपी को बीएनएसएस 2023 की धारा 35(3) के शर्तों को अवगत कर नोटिस देकर छोडा गया।ग्वारीघाट में रेल सुरक्षा बल की विशेष टीम ने एक दुकान में मारा छापा हजारों की अवैध टिकट के साथ एक पकड़ाया। नागपुर। वायरलेस न्यूज नेटवर्क । दक्षिण पूर्व मध्यरेलवे*मंडल*नागपुर*
पोस्ट*नैनपुर चौकी ग्वारीघाट की विशेष टीम ने दिनांक*29.जुलाई 2024 ऑपरेशन उपलब्ध” के तहत् एक दुकान में दबिश देकर रेल्वे के अवैध ई टिकट बनाते एक युवक को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। दपूमरेलवे के अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29 जुलाई 2024 को उप निरीक्षक सागर ठाकरे साथ मे सउनि आर एस बगडेरिया,आरक्षक जे के पाठक रेसुब आउटपोस्ट ग्वारीघाट के द्वारा धारा 143 रेल अधिनियम ड्राइव एवं चेकींग के दौरान वर्धमान मिडीया सेंटर ग्रीन सीटी जिला जबलपुर के संचालक की सहमती से दुकान चेक करने पर 01 नग एजेट आय डी के अलावा 02 नग पर्सनल युजर आय डी प्राप्त हुई कुल 11 नग टिकट जिसमें 01 फ्युचर टिकट प्राप्त हुई
बनाये गये टिकट के संबंध मे पूछने पर बताया कि वह लिए उक्त पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे ई टिकट बनाकर टिकट मूल्य से 50-100 रूप्ये अधिक चार्ज लेकर बनाता हूं। पश्चात् उसके द्वारा किया गया कृत्य को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत दण्डनीय अपराध होना बताकर उसके द्वारा बनाये गये कल 11 नग ई टिकटों को, जिसकी कुल कीमत17211.75 /- रूप्ये तथा उक्त कृत्य मे उपयोग किये सीपीयू ,मोबाइल एवं प्रिंटर (अनुमानित कीमत ₹33000.00) कुल जप्त सम्पत्ति कीमत लगभग 50211.75/- रूपये को उसके कब्जे से मौके पर जप्ती पत्र तैयार कर जप्त किया गया। पश्चात् उक्त घटना से पोस्ट प्रभारी को अवगत कर आदेशानुसार उक्त व्यक्ति के खिलाफ रेसुब पोस्ट नैनपुर अपराध क्रमांक 277 /2024 रेलवे अधिनियम कि धारा 143 के तहत् मामला पंजीबध्द कर जांच में लिया गया। तथा माननीय उच्चतम न्यायालय आदेशानुसार आरोपी को बीएनएसएस 2023 की धारा 35(3) के शर्तों को अवगत कर नोटिस देकर छोडा गया।। नागपुर। वायरलेस न्यूज नेटवर्क । दक्षिण पूर्व मध्यरेलवे*मंडल*नागपुर*
पोस्ट*नैनपुर चौकी ग्वारीघाट की विशेष टीम ने दिनांक*29.जुलाई 2024 ऑपरेशन उपलब्ध” के तहत् एक दुकान में दबिश देकर रेल्वे के अवैध ई टिकट बनाते एक युवक को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। दपूमरेलवे के अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29 जुलाई 2024 को उप निरीक्षक सागर ठाकरे साथ मे सउनि आर एस बगडेरिया,आरक्षक जे के पाठक रेसुब आउटपोस्ट ग्वारीघाट के द्वारा धारा 143 रेल अधिनियम ड्राइव एवं चेकींग के दौरान वर्धमान मिडीया सेंटर ग्रीन सीटी जिला जबलपुर के संचालक की सहमती से दुकान चेक करने पर 01 नग एजेट आय डी के अलावा 02 नग पर्सनल युजर आय डी प्राप्त हुई कुल 11 नग टिकट जिसमें 01 फ्युचर टिकट प्राप्त हुई
बनाये गये टिकट के संबंध मे पूछने पर बताया कि वह लिए उक्त पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे ई टिकट बनाकर टिकट मूल्य से 50-100 रूप्ये अधिक चार्ज लेकर बनाता हूं। पश्चात् उसके द्वारा किया गया कृत्य को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत दण्डनीय अपराध होना बताकर उसके द्वारा बनाये गये कल 11 नग ई टिकटों को, जिसकी कुल कीमत17211.75 /- रूप्ये तथा उक्त कृत्य मे उपयोग किये सीपीयू ,मोबाइल एवं प्रिंटर (अनुमानित कीमत ₹33000.00) कुल जप्त सम्पत्ति कीमत लगभग 50211.75/- रूपये को उसके कब्जे से मौके पर जप्ती पत्र तैयार कर जप्त किया गया। पश्चात् उक्त घटना से पोस्ट प्रभारी को अवगत कर आदेशानुसार उक्त व्यक्ति के खिलाफ रेसुब पोस्ट नैनपुर अपराध क्रमांक 277 /2024 रेलवे अधिनियम कि धारा 143 के तहत् मामला पंजीबध्द कर जांच में लिया गया। तथा माननीय उच्चतम न्यायालय आदेशानुसार आरोपी को बीएनएसएस 2023 की धारा 35(3) के शर्तों को अवगत कर नोटिस देकर छोडा गया।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.296 वी छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय स्वर्ण कप आमंत्रण ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन 30 जनवरी को, मुख्य अतिथि होंगे तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह 18 जिलों के 550 खिलाडी एवं अधिकारीगण जुटेंगे
Uncategorized2026.01.28केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को पार्टी ने सौंपी अहम जिम्मेदारी, कोकराझार (असम) लोकसभा क्षेत्र के प्रवासी प्रभारी नियुक्त*
Uncategorized2026.01.28छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सीएसपीडीसीएल बिलासपुर द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
राष्ट्रीय2026.01.28महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जताया गहरा शोक*


