*29 जुलाई, रायगढ़* । थाना कोतरारोड़ क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली महिला 14 जून 2024 घरेलू बातों पर नाराज होकर अपने दो छोटे-बच्चों के साथ कहीं चली गई थी । महिला के पति द्वारा अपने स्तर पर खोजबिन करने के बाद महिला और बच्चों के नही मिलने पर 15 जून को थाना कोतरारोड़ में गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया गया । महिला का पति बच्चों को लेकर काफी परेशान था, गुम इंसान जांच दौरान उसने अपन बयान में बताया कि 13 जून को उसकी पत्नी के साथ घरेलू बातों को लेकर मामूली बहस हुआ था । दूसरे दिन सुबह पत्नी दोनों बच्चों को लेकर कहीं चली गई । महिला के पति ने बताया कि वह अपने सभी रिस्तेदारों के पास पत्नी व बच्चों को पता किया, कहीं नहीं पता चला रहा है । कोतरारोड़ पुलिस द्वारा सभी थानों को गुम इंसान की सूचना देकर व्हाटसअप ग्रुप में बच्चों को फोटो शेयर कर पतासाजी किया जा रहा था कि कुछ दिनों पहले गुम महिला द्वारा उसके रिस्तेदार से संपर्क किया गया जिसकी जानकारी महिला के पति द्वारा थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को दी गई । थाना प्रभारी द्वारा सायबर सेल से महिला के संपर्क में आये व्यक्ति का डिटेल निकाला गया जिससे महिला के जामनगर, गुजरात में होने की जानकारी मिली । थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल से अनुमति प्राप्त कर तत्काल गुम महिला और बालकों की पतासाजी के लिए पुलिस टीम गुजरात रवाना किया गया, जहां कोतरारोड़ पुलिस द्वारा जामनगर, गुजरात क्षेत्र में गुम महिला और दोनों बच्चों को खोज निकाली। गुम महिला और दोनों बालकों को थाना मेघपर, जामनगर लाया गया । जहां महिला के पति और जीजा के सुपुर्द गुम महिला और दोनों बच्चों को किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं डीएसपी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन पर गुम इंसान पतासाजी में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार और आरक्षक शिवा प्रधान, थाना कोतरारोड़ की अहम भूमिका रही है ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.296 वी छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय स्वर्ण कप आमंत्रण ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन 30 जनवरी को, मुख्य अतिथि होंगे तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह 18 जिलों के 550 खिलाडी एवं अधिकारीगण जुटेंगे
Uncategorized2026.01.28केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को पार्टी ने सौंपी अहम जिम्मेदारी, कोकराझार (असम) लोकसभा क्षेत्र के प्रवासी प्रभारी नियुक्त*
Uncategorized2026.01.28छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सीएसपीडीसीएल बिलासपुर द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
राष्ट्रीय2026.01.28महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जताया गहरा शोक*


