*ओडिसा सिंधी समाज द्वारा सम्मेलन* ओडिसा सिंधी समाज द्वारा सम्मेलन*

झारसुगड़ा (वायरलेस न्यूज) दिनांक 28/07/24 दिन (रविवार) को होटल मेगदूत मे ऑल ऑडिसा सिंधी समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया

झारसुगड़ा के जाने माने सिंधी समाज के सचिव श्री हीरालाल लोकचंदानी जी के नेतृत्व द्वारा कार्यक्रम को बहुत ही सुन्दर ढंग से आयोजन किया गया था

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था आज कल समाज मे नये रिश्ते-सम्बन्ध मे आ रही समस्याओं ओर ओड़िशा मे ही नये रिश्तो को जोड़ने के प्रति जागरूकता करना..एवं समाज के विशेष विषयो के बारे मे चर्चा की गयीl

इस सम्मेलन मे ओड़िसा राज्य से सभी जिलों से सिंधी समाज के मुखियो को आमंत्रित किया गया था सिंधी समाज के वरिष्ठ पदाअधिकारी,समाज सेवक भी उपस्तिथ थे
झारसुगड़ा जिले के अध्यक्ष श्री चुन्नी लाल काकानी जी,कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार काकानी जी,सुन्दरगुड़ जिले सिंधी समाज के अध्यक्ष श्री चंदू लाल नथानी,ब्रजराजनगर जिले से अध्यक्ष नन्द लाल रावलानी जी,
सम्बलपुर जिले के अध्यक्ष श्री गुलाब चंद पृथवानी जी बरगढ़ जिले के अध्यक्ष श्री गुलाब चंद पोपटानी जी,रायगड़ा जिले के अध्यक्ष श्री रमेश लाल गोलानीजी,सचिव श्री इन्द्र लाल फुन्दनानी जी,बलाँगीर जिले के अध्यक श्री हरीश भावनानी जी एवं सचिव गिरधारी वाधवानी जी, कोषाध्यक्ष श्री अनिल कुमार कुकरेजा,कांटाबांजी के सचिव श्री धनराज माखीजा , सिन्धी समाज राउरकेला अध्यक्ष मनोहर लाल लेडवानी ओर भी ओडिसा सिंधी समाज के सभी पदाधिकारी ने मीटिंग में उपस्तिथि दी..सभीयो के मार्गदर्शन कर संगठन को कैसे मजबूत किया जाये इस पर सभियो ने बल दिया

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री गिरधारी वाधवानी,श्री धनराज माखीजा ,नरेश् तल्हर ओर झारसुगड़ा के उपाध्यक्ष श्री शेलेश गिदवानी,समाज सेवक श्री घनश्याम मनुजा, श्री मुरली कलवानी, श्री भोला आहूजा,श्री महेश शायमनानी, श्री रवि लोकचंदानी जी का भरपूर सहयोग दिया था l

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries