● *इंटर स्टेट गैंग के दो गैंगस्टर हैं, दोनों आरोपियों के मेमोरेंडम, गिरफ्तारी की कार्यवाही कर न्यायालय किया गया पेश*….
रायगढ़(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) ।पुलिस चौकी रैरूमा (थाना धरमजयगढ़) अन्तर्गत सरिया लूट के नियत से ट्रक ड्राइवर एवं खलासी (ट्रक ड्राइवर के भतीजे) की नृशंस हत्या कर 30 टन टीएमटी सरिया समेत ट्रक को लूट कर ले जाने वाले “इंटर स्टेट गैंग” के दो गैंगस्टर *विकास यादव और आशीष विश्वकर्मा* को चौकी रैरूमा पुलिस, सोनभद्र जिला न्यायालय से ट्रांजिस्टर रिमांड पर रायगढ़ लाई । आरोपियों द्वारा दिनांक 19.01.2021 की रात्रि ट्रक क्रमांक सीजी 29 एबी -9001 जिसमें चालक नजीर अहमद उर्फ भोला (उम्र 40 वर्ष) अपने भतीजे/हेल्फर मजीद आलम (17 साल) दोनों निवासी बड़होर थाना बभनी जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) ट्रक में 30 टन सरिया लोडकर अदलहाट उत्तर प्रदेश जाने के लिए निकले थे, रास्ते में विकास यादव और आशीष विश्वकर्मा दोनों मिलकर ट्रक को धर्मजयगढ़ से 3 किलोमीटर आगे जंगल प्रतीक्षालय के पास रोककर ट्रक चालक नजीर अहमद उर्फ भोला तथा हेल्फर मजीद आलम को पिस्टल से सिर में गोली मारकर हत्या कर दिए तथा नजीर अहमद का शव चरखा पारा के तालाब में तथा हेल्पर मजीद आलम का शव चुटकी घाट अंबिकापुर के जंगल में फेंक दिए । शातिर बदमाशों द्वारा ट्रक एवं ट्रक में लदे सरिया को छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश में बिक्री भी कर दिए थे । घटना के संबंध में थाना धरमजयगढ़ में अप.क्र. 11 /2021 धारा 302, 201, 392, 411, 120बी भादवि दर्ज कर लगातार पतासाजी विवेचना पर रायगढ़ पुलिस पहले लूट की टीएमटी सरिया के खरीदार *संतोष गुप्ता, विशाल कश्यप* तक पहुंची, जिन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, जिनसे पूछताछ में लूट की सरिया *आरोपी विकास यादव पिता श्यामसुंदर यादव उम्र 33 वर्ष निवासी चोचकपुर थाना करंडा जिला गाजीपुर हाल पता मुडैला त्रिमुहानी थाना मडुआवाडीह जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश एवं आशीष विश्वकर्मा पिता शशि विश्वकर्मा उम्र 22 साल ग्राम भिटारी थाना लोहता जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश को ढूंढ निकालें । दोनों आरोपी थाना म्योपुर उत्तर प्रदेश के अपराध क्रमांक 4, 5/2021 धारा 307, 411 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जिला जेल सोनभद्र उत्तर प्रदेश में निरुद्ध थे । दोनों का जिला न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपियों को रायगढ़ लाया गया । जहां घटनास्थल ले जाकर मेमोरंडम, गिरफ्तारी विवेचना कार्यवाही पूर्ण कर पुलिस चौकी रैरूमा स्टाफ द्वारा आरोपियों को पुनः जिला न्यायालय सोनभद्र में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल दाखिल किया गया है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप