*************************
नैनपुर ग्वारीघाट (वायरलेस न्यूज) दिनांक 09.08.24 को उप निरीक्षक सागर ठाकरे व आरक्षक एन.एस.बधेल,आरक्षक जे के पाठक अपराध क्र. 02/2019 धारा 3(a) RPUP Act दा.प्र.क्र. 104/2020 के आरोपी उबम झारिया पिता सुखचैन उम्र19 वर्ष निवासी लाल कुआँ
खेरमायी मंदिर के पास जिला जबलपुर (म.प्र.)के नाम पर रेलवे न्यायालय जबलपुर द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट लेकर वर्णित पते पर गये जहाँ आरोपी को ढूँढा गया । नाम व पता पूछने पर उसने वारन्ट मे वर्णित अनुसार बताया । तब उसे न्यायालय द्वारा जारी गिरफतारी वारंट के आधार पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए दिनांक 09.08.24 को गिरफ्तार कर सूचना उसके परिवार को देकर चौकी पर लाया गया । उक्त आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु SRM/JBP के समक्ष पेश किया गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.03सेनानी उत्तराधिकारियों ने प्रातः 10 बजे पुरखों को किया स्मरण* “*रोहणी कुमार बाजपेयी,रविशंकर शुक्ला,ई राघवेंद्र राव जी की जयंती पुण्यतिथी मनाकर दी श्रद्धांजलि*” *(माँ के नाम लगाया आँवला का वृक्ष)*
Uncategorized2025.08.03कौशल्या देवी ने रामा वर्ल्ड में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम से पर्यावरण को दी मातृशक्ति की सीख*
Uncategorized2025.08.03विधायक अमर अग्रवाल “सदस्यता रत्न सम्मान” से सम्मानित*
Uncategorized2025.08.03स्वयं प्रभा” प्रदर्शनी: परंपरा, प्रगति और स्वास्थ्य का प्रेरक संगम*