● *चोरी के आरोप में मुंशी और ड्रायवर गिरफ्तार, 6 लाख कीमती गोली बरामद, #चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाही*….
रायगढ़।आज दिनांक 15.03.2021 को चक्रधरनगर टी.आई. अभिनवकांत सिंह, उप निरीक्षक दिनेश बहिदार, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत एवं आरक्षक अखिलेश कुशवाहा द्वारा कुकुर्दा जंगल से *ट्रेलर क्रमांक CG 13 L – 3552 को मय 45 टन आयरन गोली (पैलेट गोली)* लोड बरामद किया गया है । ट्रेलर वाहन का ड्रायवर और ट्रांसपोर्ट का मुंशी MSP फैक्ट्री जामगांव के *6 लाख रूपये कीमती आयरन गोली* को चोरी कर अवैध रूप से खपाना चाहते थे, आयरन गोली की चोरी होने की रिपोर्ट कल एम.एस.पी. फैक्ट्री जामगांव के सुरक्षा अधिकारी द्वारा दर्ज कराया गया था ।
सुरक्षाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.03.2021 के शाम को पैलेट डिवीजन में लगे कांटा घर का इंचार्ज हरेंद्र कुमार ने पैलेट डिवीजन के सिक्योरिटी ऑफिस में सूचना दिया कि *ट्रेलर क्रमांक CG 13 L-3552 का ड्राइवर* पैलेट यार्ड से पैलेट गोली लोड कर बिना कांटा कराए चोरी करके भाग गया है । वाहन में करीब 45 टन पैलेट गोली लोड है , रिपोर्ट पर अप.क्र. 188/2021 धारा 379 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
ट्रेलर वाहन एवं ड्रायवर की पतासाजी दौरान आज दिनांक 15.03.2021 को *ड्रायवर हरिवंश राम* जामगांव के एक होटल में मिला जिसे पूछताछ करने पर हरिवंश बताया कि ट्रांसपोर्टर के मुंशी *सत्यानाराण उर्फ सत्या* के कहने पर ट्रेलर वाहन को आयरन गोली समेत चोरी कर कुकुर्दा के जंगल में छिपाकर रखा है, जिसके बाद मुंशी सत्यनारायण प्रधान को हिरासत में लिया गया जिसने ड्रायवर के साथ मिलकर आयरन/पैलेट गोली चोरी करना स्वीकार किया है । आरोपियों के मेमोरेंडम पर कुकुर्दा जंगल से ट्रेलर क्रमांक CG 13 L-3552 मय 45 टन आयरन गोली कीमती 6 लाख रूपये का बरामद किया गया है । अपराध में शामिल दोनों आरोपी 1- हरिवंश राम पिता स्व. रामप्रसाद राम उम्र 40 वर्ष निवासी जरही थाना डंडई जिला गढवा बिहार 2-सत्यानारायण प्रधान उर्फ सत्या पिता स्व. सुदामा प्रधान उम्र 43 वर्ष निवासी मनुवापाली थाना चक्रधरनगर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
- छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया