दो दिवसीय विभाग स्तरीय खो खो प्रतियोगिता संपन्न

करगीरोड (कोटा वायरलेस न्यूज)सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा में दो दिवसीय विभाग स्तरीय बिलासपुर कोरबा विभाग खो खो 35 वां विद्या भारती राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ की निर्देशानुसार कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गौरव शुक्ला कुलसचिव (डॉक्टर सी सी रमन विश्वविद्यालय कोटा), कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय अग्रवाल (अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कोटा), विशिष्ट अतिथि गेंदराम राजपूत विभाग समन्वयक (बिलासपुर कोरबा विभाग), वेंकट लाल अग्रवाल (संरक्षक सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर कोटा), श्याम लाल राठौर जिला प्रतिनिधि मुंगेली जिला, एवं अन्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती ब्रह्म स्वरूप ओम एवं भारत माता की चलचित्र की समक्ष दी प्रचलित एवं पूजन कर पूरी विधि- विधान से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गौरव शुक्ला ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर ही एक ऐसी संस्था है जिसके माध्यम से शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार दिया जाता है और खेल कूद के माध्यम से भी बच्चों को अखिल भारतीय स्तर तक कार्यक्रम करते रहते हैं यह कार्य वास्तव में सराहनीय है मैं ऐसी संस्था की भूरि भूरि प्रशंसा करता हूं और सभी छात्र-छात्राओं से आग्रह करता हूं की खेलकूद के साथ-साथ,पढ़ाई में भी अच्छा अंक लाते रहते हैं जो हमारे नगर विद्यालय एवं माता-पिता के नाम रोशन करते हैं, इसलिए मैं सबको बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

कार्यक्रम का समापन की मुख्य अतिथि गेंदराम राजपूत विभाग समन्वयक बिलासपुर कोरबा विभाग कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष (सरस्वती शिशु मंदिर कोटा) विशिष्ट अतिथि अजय अग्रवाल (अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कोटा) श्यामलाल राठौर (जिला प्रतिनिधि मुंगेली जिला), राम सजीवन गुप्ता (व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर कोटा) ने मां सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप, भारत माता की चलचित्र की समक्ष दीप प्रज्वलित कर समापन कार्यक्रम प्रारंभ किये।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गेंदराम राजपूत मैं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों में अनेक प्रतिभाएं है जिसे हमें खेलकूद शिक्षा एवं बौद्धिक कार्यक्रमों की द्वारा निखारने का प्रयास किया जाता है सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे वास्तव में अत्यधिक होनहार होते हैं इसके लिए विद्यालय के आचार्य अपना जीवन देते हैं उन्होंने आगे कहा कि जो भी छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपना प्रदर्शन किए हैं उन सभी को बहुत-बहुत बधाई खेल में हार जीत लगी रहती है हरने वाले को भी चिंता नहीं करनी चाहिए यदि वह फिर से प्रयास करें तो आगे चलकर जीत सकता है और जीतने वालों को खरगोश की भांति घमंड नहीं करना चाहिए नहीं तो वह पीछे हो सकते हैं अपने कार्य की निरंतरता बनाए रखनी चाहिए।

दो दिवसीय विभाग स्त्री खो-खो प्रतियोगिता में बिलासपुर एवं कोरबा विभाग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें अंदर 14 छात्रों में नैला विद्यालय प्रथम , करगी रोड कोटा द्वितीय स्थान, छात्राओ में नायला विद्यालय प्रथम, मुंगेली विद्यालय द्वितीय, अंडर 17 छात्रों में करगी रोड कोटा प्रथम, कोनी बिलासपुर विद्यालय द्वितीय, छात्राओं में चांपा प्रथम स्थान, करगी रोड कोटा द्वितीय स्थान, अंदर-19 छात्रों में करगी रोड कोटा प्रथम स्थान, बलौदा विद्यालय द्वितीय स्थान, छात्रोंओ मैं चंद्रपुर विद्यालय प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी विजेता उपविजेता छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल से और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अनेक विद्यालय से आए हुए आचार्य – आचार्या छात्र-छात्राएं विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू, प्रधानाचार्य चंद्रेश यादव, आचार्य में राजकुमार साहू, संतोष गंधर्व , लक्ष्मी नारायण पांडे, श्रीमती आशा गुप्ता ,श्रीमती शोभा चौहान ,कुमारी मनोरमा गुप्ता, श्रीमती अलका राजपूत, श्री सुख सिंह कैवर्त, खेल प्रमुख सहदेव यादव,दीपराज साहू, रुपेश मलिक, लव कुमार गंधर्व मनीषा यादव, श्रीमती भारती जायसवाल, श्रीमती माधुरी मानिकपुरी, अंजलि लहरे श्रीमती प्यारी मानिकपुरी श्रीमती लक्ष्मी मानिकपुरी सभी उपस्थित थे।