वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश तोमर रायगढ़ पहुँचे बैरक मे जाकर् शवान दस्ते और निर्माणधीन महिला बेरक का भी निरीक्षण किया

रायगढ़ वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क । वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर एक दिन के दौरे पर रायगढ़आरपीएफ पोस्ट पहुँचे और पोस्ट प्रभारी के साथ बैरक मे शवान दस्ते का भी निरीक्षण कर पोस्ट पहुँचे और ड्यूटी सबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर दिनेश सिंह तोमर एक दिन के दौरे पर रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट पहुँचे और पोस्ट प्रभारी के साथ बैरक मे जाकर् शवान दस्ते और निर्माणधीन महिला बेरक का भी निरीक्षण करके वहा से सीधे आरपीएफ पोस्ट पहुँचे और सबंधित अधिकारियो कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर दोपहर को ही बिलासपुर रवाना हो गये।