*चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले 02 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार*
*प्राथमिकी दर्ज होने के चंद घंटे के भीतर पकड़ा गया आरोपियों को*
* थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत अलीशा मोटर्स के पास दिये थे चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम।*
* आरोपियान 01 हफ्ता पूर्व रायपुर में अपने रिश्तेदार ईदगाह भाठा निवासी के यहां कपड़ा बेचने के नाम से आकर रूके हुए थे।*
* दोनों आरोपी है मूलतः महाराष्ट्र के निवासी।*
* आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने की चैन एवं मंगलसूत्र किया गया है जप्त।*
* घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन भी किया गया है जप्त।*
* जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 2,00,000/- रूपये।*
* आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 373/24 धारा 304(2), 3(5) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध।*
रायपुर वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क। रायपुर पुलिस ने चैन स्केचिंग करने वाले करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर ने मे अहम् कामयाबी हासिल की है। रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया उमा डेकाटे ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सत्यम विहार कालोनी गली नंबर 4 रायपुरा में रहती है। प्रार्थिया दिनांक 23.09.2024 को एच.एम. हास्पिटल से अपने घर जाने के लिए हॉस्पिटल से पैदल निकली थी। उसी दौरान दोपहर करीबन 03.15 बजे अलीशा मोटर्स के सामने पहूची थी कि दो अज्ञात व्यक्ति दोपहिया वाहन में सवाहर होकर उसके पीछे आकर उसके गले में पहने हुए सोने की चैन एवं मंगलसूत्र को झपट्टा मारकर छीनकर चोरी कर वहां से फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 373/24 धारा 304(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
चैन स्नैचिंग की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को आरोपियों की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों द्वारा घटना कारित करने हेतु जिस दोपहिया वाहन का उपयोग किया गया था उसके संबंध में भी जानकारी एकत्र कर आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा ईदगाह भाठा आजाद चौक निवासी मोह. जाकीर को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि 01 हफ्ता पूर्व वह अपने साथी साहिल शेख के साथ महराष्ट्र से रायपुर कपड़ा बेचने आये थे एवं अपने ईदगाह भाठा निवासी रिश्तेदार के यहां रूके थे एवं मौका पाकर चैन स्नैचिंग की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकर किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी साहिल शेख की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।
दोनों आरोपियों -मोह. जाकिर पिता मोह. शाहिद उम्र 22 साल पता सिंधी बन बड़ा ताज़ बाग़ दरबार के पास ताज़ बाग़ थाना शक़्कर दरा नागपुर महाराष्ट्र हाल पता ईदगाह भाठा थाना आजाद चौक रायपुर।*, साहिल शेख पिता आबिद शेख उम्र 19 साल निवासी मुमताज़ खान का घर मोड़गि नगर पावर हाउस नागपुर थाना उड़केश्वर हाल पता ईदगाह भाठा थाना आजाद चौक रायपुर।* को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से चोरी की सोने की चैन एवं मंगलसूत्र तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन क्रमांक एम एम/49/बी सी/2128 जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। *कार्यवाही में निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत थाना प्रभारी डी.डी.नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, उपेन्द्र यादव, नोहर देशमुख, अभिषेक ंिसंह म.प्र.आर. बसेती मौर्य, आर. महिपाल सिंह ठाकुर, आलम बेग, किसलय मिश्रा, पुरूषोत्तम सिन्हा तथा थाना डी.डी.नगर से सउनि पी. आर. धर्मवंशी एवं आर. सुदर्शन सिंग की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप