*टिंकराथोंन (Tinkerathon)2024 कार्यक्रम में चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेज के विद्यार्थियों का विजयी अभियान* ।
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)28 एवं 29 सितंबर 2024 को बेहतराई इनडोर स्टेडियम में टिंकराथोंन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, यह कार्यक्रम नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें 33 जिला के लगभग 1000 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
इस कार्यक्रम में चौकसे ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान हासिल किया। प्रथम स्थान हासिल करने के बाद अब विद्यार्थी शिप इंडिया के लिए दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
कार्यक्रम के दो मूलभूत आधार थे, पहला दीर्घकालिक विकास ( Sustainable development) और दूसरा स्वास्थ्य देखभाल (health care)
इस कार्यक्रम में चौकसे कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा भुट्टा, स्टार्च और गेहूं के छिलके की मदद से बायोप्लास्टिक का निर्माण किया गया , जो बायोडिग्रेडेबल है जिससे पर्यावरण को कोई भी हानि नहीं पहुंचती है। बायोडिग्रेडेबल चीज़ों को बैक्टीरिया या अन्य जीवित जीवों के ज़रिए विघटित किया जा सकता है. बायोडिग्रेडेबल चीज़ें पर्यावरण के लिए ज़्यादा अनुकूल होती हैं।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था छात्रों के द्वारा उधमशीलता और नवीन विचार के माध्यम से विकसित भारत देश के लिए एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करना। साथ ही प्रधानमंत्री के विकसित भारत मिशन 2047 के लिए एक आधार तैयार करना।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टोकन साहू,मंत्री भारत सरकार, विधायक सुशांत शुक्ला ,नीति आयोग से सुमन पंडित एवं इस संपूर्ण कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर धनंजय पांडे थे।
विद्यार्थियों की इस सफलता ने महाविद्यालय को बहुत ही गौरवंतित किया है। विद्यार्थियों की इस सफलता के लिए महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर आशीष जायसवाल ने उन्हें बहुत बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत