बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)माँ दुर्गा के छठे रूप माँ कात्यायनी

वार्ड नंबर 16 विष्णु नगर कुदुदण्ड माता चौरा में विशेष पूजा अर्चना की गई मंदिर समिति की ओर से *पंडित आचार्य लोमश पांडे ने बताया की
मां दुर्गा के छठे रूप को मां कात्यायनी कहा जाता है. नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी से जुड़ी कुछ खास बातेंः

मां कात्यायनी का अवतार कात्यायन ऋषि की पुत्री के रूप में हुआ था.

मां कात्यायनी का स्वरूप अत्यंत भव्य और दिव्य है. मां मीठा पान बहुत पसंद है जो भोग के रूप में आज मन को भेंट किया गया

इनका रंग स्वर्ण के समान चमकीला और भास्वर है.

मां कात्यायनी शेर पर सवार हैं और इनकी चार भुजाएं हैं.

इनके बाएं हाथ में कमल और तलवार है और दाहिने हाथों में स्वास्तिक और आशीर्वाद की मुद्रा है.

मां कात्यायनी को लाल रंग समर्पित है.

मां कात्यायनी की पूजा करने से भक्त के व्यक्तित्व में निखार आता है.

मां कात्यायनी की आराधना से गृहस्थ जीवन सुखमय रहता है.

मां कात्यायनी की पूजा करने से अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति होती है.

ज्योतिष में बृहस्पति ग्रह का सम्बन्ध मां कात्यायनी से माना जाता है.
*🚩जय माँ कात्यायनी🚩*
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
*या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता।*
*नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥*
*माता चौरा महामाया देवी* *आपकी हर मनोकामना पूरी करें पूरे विधि विधान से आज हमारे मंदिर में माता रानी की पूजा अर्चना हुई*
*मुख्य जजमान के रूप में*
*1 श्रीमती अनीता/भारत पांडे*
*2 श्रीमती रंजू /दिनेश निर्मलकर*
मंदिर समिति की ओर से
अध्यक्ष कमल जैन रवि चतुर्वेदी राजू गुप्ता संदीप भोसले विजय यादव हनुमान प्रसाद देवांगन सखन पटेल बैग शंभू यादव मांगे यादव धनंजय यादव जुगनू रजक राजकुमार पांडे तुषार पांडे वह समिति के सदस्य व भक्तजन भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

🙏

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries