सच्चिदानंद जी महाराज पहुंचे वृहस्पति बाजार,भक्तो ने बेंडबाजे फटाको से किया भव्य स्वागत

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) । श्री चक्रमहामेरु पीठम के पिताधिश्वर श्री श्री सच्चिदानंद जी पूज्यपाद गुरुदेव महाराज पहुंचे वृहस्पति बाजार दुर्गाउत्सव हनुमान मंदिर, माता रानी पूजा उत्सव के मुख्य यजमान अनिल केशरवानी व सैकड़ो भक्तो ने पूज्य गुरुदेव महाराज का बेंडबाजे फटाको से भव्य स्वागत किया तत्पश्चात गुरु महाराज ने माँ दुर्गा की आरती कर भक्तो को आसीरवचन देकर प्रसाद बाटा व भव्य भंडारे की शुरुआत की, पूजा मै गुरु महाराज जी के संग,वेद विद्या विद्यायालयके प्राचार्य भकवाताचार्य श्री कौशल जी महाराज, पुरोहित श्री दीपक पांडे पूज्यपाद श्री सच्चिदानंद जी महाराज के प्रमुख शिष्य मुकेश नामदेव श्रीमती रश्मि नामदेव, अजितेश कान्हा अभिनव, आदित्य नामदेव भूपेश यादव, जुग्गा अवस्थी, जीतू भाई, रितेश सिंह अंकित राठौर शिवा वर्मा अंकित पाठक चंदू रजक गोपी यादव सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित थे 🙏

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief