“भाई साहेब श्री जसकीरत सिंह जी का जन्मदिन हषोल्लास से धन गुरु नानक दरबार सिंधी कॉलोनी में मनाया गया

बिलासपुर, (वायरलेस न्यूज) सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक डेरा संत बाबा थाहिरिया सिग साहेब दरबार में भाई साहेब श्री जसकीरत सिंह साहिब जी का जन्मदिन हषोल्लास से मनाया गया उसके पश्चात विश्व कल्याण के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक भाई साहेब श्री मूलचद नारवानी ने अरदास भी किया,शहर के सभी श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा एवं आस्था के सुखमनी साहिब का पाठ 8:00 बजे से 9 बजे तक सभी श्रद्धालुओं के द्वारा किया गया दरबार के सेवादारी डा.हेमंत कलवानी ने सारी साथ संगत से अपील की है कि इस इच्छा पूरक 40 दिवसीय अखंड जपजी साहिब पाठ में सपरिवार शामिल हो कर पुण्य लाभ प्राप्त करें , आज के कीर्तन दरबार में कल्याण से आये भाई साहेब श्री यंग मैन जी ने संगत को सत्संग कीर्तन से निहाल किया
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में दरबार के सेवादारी भाई साहब मूलचंद नारवानी,सोनू मूलचंदानी ,पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, मुरली कुकरेजा, प्रकाश माधवानी,प्रकाश जज्ञासी ,नानक पंजवानी, राजकुमार कलवानी, दिलीप जगमलनी,राजू धामेचा, जगदीश सुखीजा, चंदू मोटवानी ,नरेश मेहरचदानी ,भोजराज नारवानी, मेघराज नारा, अशोक जज्ञासी ,जगदीश जज्ञासी, विष्णु धनवानी, सुरेश माधवानी, अशोक मतलानी, विकास बजाज, अनीता नारवानी, पलक हर्षपाल, कंचन रोहरा, ज्योति हिंदूजा,पलक माखीजा, राखी ईदनानी, पिंकी नागवानी,वर्षा सुखीजा, कशिश जेसवानी, गंगाराम सुखीजा, बलराम रामानी ,रमेश भागवानी, अविनाश हिंदूजा एवं अनेक सेवादारी उपस्थित थे

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries