उत्साह के साथ मनाया गया श्रीमती शालू जिंदल का जन्मदिन
— शहर के साथ गांवों में भी हुए अनेक कार्यक्रम
— निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
रायगढ़. (वायरलेस न्यूज)
जिंदल फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवं ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की चांसलर श्रीमती शालू जिंदल का जन्मदिन रविवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष दिन पर जिंदल फाउंडेशन द्वारा संयंत्र के आसपास के गांवों और शहर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और जरूरतमंद लाभान्वित हुए।
जिंदल फाउंडेशन द्वारा चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल के जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहाड़ मंदिर के पास स्थित वृद्धाश्रम में फोर्टिस—ओपी जिंदल अस्पताल की स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर काम कर रहीं स्वास्थ्य संगिनियों ने जेएसपी परिसर में जन्मदिन मनाया। उन्होंने केक काटकर श्रीमती जिंदल को अपनी शुभकामनाएं दीं। पतरापाली स्थित विशेष बच्चों के संस्थान जिंदल आशा में जिंदल स्टील एंड पॉवर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सब्यसाची बंद्योपाध्याय एवं जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अनंदिता बंद्योपाध्याय ने विशेष बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ केक काटकर जन्मदिन की खुशियां मनाईं। इस अवसर पर सीएचआरओ खिरोद कुमार बारीक सहित जिंदल लेडिज क्लब की सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान विशेष बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। जिंदल फाउंडेशन की एसएसडी पूंजीपथरा इकाई द्वारा ग्राम तुमीडीह एवं पूंजीपथरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस शिविर का लाभ उठाया। साथ ही संयंत्र परिसर में भी केक काटकर खुशियां मनाई गईं। यहां संयंत्र प्रमुख कौशल शर्मा सहित लेडिज क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.25चाम्पा स्टेशन पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान* *238 मामलों में 1लाख 42 हजार 865 रुपये का जुर्माना वसूला गया।*
Uncategorized2025.12.25नवनियुक्त कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने किया पदभार ग्रहण,कहा शासन की योजनाओं को बेहतर तरीके से समय पर पूरा करना प्राथमिकता*
Uncategorized2025.12.24घरघोड़ा पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कोयला तस्करी का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार*
Uncategorized2025.12.23उत्कल ब्राह्मण समाज रायगढ़ तहसील का नववर्ष मिलन समारोह 4 जनवरी को* *नृत्य, गीत और वादन से सजेगा नववर्ष मिलन समारोह*


